SRH vs PBKS: हैदराबाद में हुई मलिंगा की एंट्री, पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, यहां देखिए प्लेइंग-XI

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) से होने जा रहा है। हैदराबाद के मैदान को इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लगातार चार मुकाबले गंवाने के बाद पैट कमिंस एंड कंपनी...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs PBKS

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) से होने जा रहा है। हैदराबाद के मैदान को इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लगातार चार मुकाबले गंवाने के बाद पैट कमिंस एंड कंपनी वापसी के इरादे उतरेगी, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली टीम अपनी जीत की लय जारी रखना चाहेगी। ऐसे में SRH vs PBKS मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ, जिसे जीतकर पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी का चयन किया।  

IPL 2025 में वापसी करना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद 

IPL 2025 pat cummins (2)

पैट कमिंस की अगुवाई में सनाइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की धमाकेदार शुरुआत की थी। 23 मार्च को SRH ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि, इसके बाद उसको लगातार चार मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में हैदराबाद का लक्ष्य SRH vs PBKS मैच जीतकर अभियान में वापसी करना होगा। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में अपनी चौथी जीत की तलाश में होगी।

टॉस जीतकर पंजाब ने किया बल्लेबाजी का चयन 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) का आमना-सामना होने जा रहा है। शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे ठीक आधे घंटे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि पंजाब किंग्स के पक्ष में गिरा। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी का चयन कर पंजाब किंग्स को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। SRH vs PBKS मैच के लिए हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। कामिंडू मेंडिस की जगह ईशान मलिंगा को में मौका मिला है। दूसरी ओर, पंजाब मैच में अपनी पुरानी टीम के साथ उतरा है। 

SRH vs PBKS मैच के लिए हैदराबाद-पंजाब की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विशाल विजयकुमार, हरप्रीत बराड़

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूड: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट

यह भी पढ़ें: LSG vs GT: टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से मिशेल मार्श समेत 2 खिलाड़ी बाहर, इस युवा को मिला डेब्यू

यह भी पढ़ें: कगिसो रबाडा के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ा आशीष नेहरा का साथ, रातों-रात लौटा अपने देश, सामने आई चौंका देने वाली खबर

SRH vs PBKS IPL 2025 pat cummins shreyas iyer