LSG vs GT: टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से मिशेल मार्श समेत 2 खिलाड़ी बाहर, इस युवा को मिला डेब्यू

LSG vs GT Toss Report: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमें पिछला मैच जीतने के बाद इकाना में भिड़त के लिए तैयार हैं। मैच से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए उतरे, जहां पर सिक्का पंत के पक्ष में गिरा...

author-image
CA Content Writer
एडिट
New Update
Lucknow Super Giants Won The Toss And Decide to Bowl First Against Gujarat in LSG vs GT of IPL 2025 Match

LSG vs GT Toss Report: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है। मैच की मेजबानी लखनऊ के हाथ में है। दोनों टीमें इकाना स्टेडियम में भिड़त के लिए तैयार हैं। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान ऋषभ पंत और शुभमन गिल टॉस के लिए मौजूद हुए। जहां पर सिक्का उछला और फैसला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हक में आया। जहां पर कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

LSG vs GT: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी 

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने हैं। इस मैच की मेजबानी लखनऊ सुपर जायंट्स के पास है। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान इकाना स्टेडियम में टॉस के लिए उपस्थित हुए। जहां पर सिक्का उछला और फैसला मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में आया। जहां पर ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान मेहमान टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वो भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहते थे।

LSG vs GT मैच में गुजरात टाइटंस का पलड़ा है भारी

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में शुभमन गिल की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 4 मैच गुजरात ने अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में रहा है। वहीं, अगर टूर्नामेंट की बात करें, तो गुजरात टाइटंस लीग में 5 में से 4 मैच जीतने के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है, तो लखनऊ ने 5 में से 3 में जीत हासिल की है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 6वे स्थान पर है। दोनों ही टीमें अपने पिछले दोनों मुकाबलों को जीतने के बाद इस मैच में भिड़ने वाली हैं। 

LSG vs GT: प्लेइंग-इलेवन में इस बड़े बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें, हिम्मत सिंह को मिला डेब्यू

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 की बात करें, तो दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में एक-एक बदलाव किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने मिशेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह को जगह दी है। यह उनका डेब्यू मैच होगा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ कप्तान पंत ने 28 साल के हिम्मत सिंह को डेब्यू का मौका दिया है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने भी एक बदलाव किया है। कुलवंत खजुरिया को प्लेइंग-11 को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को गिल ने एंट्री दी है।

LSG vs GT: यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- 

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- 

हिम्मत सिंह, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: गुजरात टाइटंस को बीच सीजन लगा 440 वोल्ट का झटका, IPL 2025 के बचे सीजन से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी

Shubhman Gill rishabh pant IPL 2025 LSG vs GT