पैट कमिंस ने टीम में किया बदलाव, 2 फ्लॉप खिलाड़ी बाहर, अब PBKS के खिलाफ ऐसी होगी SRH की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपनी प्लेइंग इलेवन (SRH Playing XI) में दो बड़े बदलाव कर सकती है। टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल किया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
SRH Playing XI vs Punjab Kings

SRH Playing XI: उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी तक आईपीएल 2025 का सीजन उतना धमाकेदार नहीं रहा है, जितनी इस टीम से उम्मीद की जा रही थी। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 286 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा करने के बाद, अन्य मैचों में यह टीम एक भी बार 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है, जिसके कारण उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद SRH (SRH Playing XI) के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, जिसके कारण टीम को एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। मगर पंजाब के खिलाफ एसआरएच में दो बड़ा बदलाव हो सकता है।

सचिन बेबी को मिल सकता है मौका sachin baby srh

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Playing XI) की सबसे बड़ी समस्या इस सीजन उनकी खराब बल्लेबाजी रही है। दरअसल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और ट्रेविस हेड का खराब फॉर्म टीम प्रबंधन के सिर का दर्द बने हुए हैं। वहीं, नितीश राणा और हेनरिक क्लासेन के बल्ले से भी धमाकेदार पारियां देखने को नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण यह टीम ना ही बड़ा स्कोर खड़ा कर पा रही है और ना ही लक्ष्य का पीछा करने में सफल हो पा रही है। खराब बल्लेबाजी को देखते हुए कप्तान पैट कमिंस और हेड कोच डेनियल विटोरी पंजाब किंग्स के खिलाफ अनुभवी बल्लेबाज सचिन बेबी को मौका दे सकते हैं, जो न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी टीम को जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

इशान मलिंगा देंगे मजबूती!

बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Playing XI) एक बड़ा बदलाव कर सकती है। विरोधी टीम के बल्लेबाजों के रनों पर अंकुश लगाने के लिए टीम प्रबंधन इशान मलिंगा को मौका दे सकती है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा ने अब तक 16 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उन्होंने 7.70 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इशान ने अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। इशान के प्लेइंग इलेवन (SRH Playing XI) में आने से टीम की गेंदबाजी पहले से अधिक मजबूत होगी। बता दें कि इस सीजन हैदराबाद ने डेथ ओवरों में 10.56 की खराब रन रेट से रन लुटाए हैं और इस दौरान सिर्फ 12 विकेट ही झटके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और इशान मलिंगा।

इम्पैक्ट प्लेयर- ट्रेविस हेड

ये भी पढ़ें- SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स लगाएगी जीत का चौका, या सनराइजर्स करेगी पलटवार, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

ये भी पढ़ें- SRH vs PBKS: बैक टू बैक हार के बाद SRH को जीत की तलाश, पंजाब किंग्स से होगा सामना, जानिए इस महा मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारियां

SRH PLAYING XI IPL 2025 SRH vs PBKS