PBKS vs CSK: चेन्नई के खिलाफ एक बदलाव के साथ उतरेगी पंजाब, इस खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर करेंगे टीम से बाहर

राजस्थान रॉयल्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करने के बाद पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) से भिड़ने जा रही है। मंगलवार को चंडीगढ़ में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी, जिसे जीतने के लिए श्रेयस अय्यर एंड कंपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs CSK (3)

राजस्थान रॉयल्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करने के बाद पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) से भिड़ने जा रही है। मंगलवार को चंडीगढ़ में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी, जिसे जीतने के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एंड कंपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि पंजाब किंग्स मैनेजमेंट इस मुक़ाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। तो चलिए इस लेख के ज़रिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इस मैच (PBKS vs CSK) में मौक़ा दिया जा सकता है और किसको अंतिम एकादश से बाहर किए जाने की संभावना है….

ऐसी हो सकती है पंजाब की सलामी जोड़ी 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आ सकते हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शानदार शुरुआत की। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए टीम के दूसरे मुकाबले में उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य उतर सकते हैं। गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी को खासा प्रभावित किया था। हालांकि, इसके बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इसलिए अब सीएसके के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर वह फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। 

मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी 

shreyas iyer ipl

PBKS vs CSK मैच के लिए पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), मार्कस स्टॉइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ी अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से मिडिल ओवर्स में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में जहां कोई भी खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था, वहीं नेहाल वढेरा ने अकेले अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। 

हालांकि, इस दौरान उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला, जिसकी वजह से पंजाब ने मैच गंवा दिया। इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले ने भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक जमकर आग उगली है। एक बार फिर वह इस लय के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। फिनिशर की भूमिका के लिए मार्को यानसेन का प्लेइंग इलेवन में चयन हो सकता है। 

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव 

अंत में बात की जाए पंजाब किंग्स के गेंदबाजी विभाग की तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इसमें बदलाव हो सकता है। सूर्यांश शेगड़े की जगह स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार को मौका मिल सकता है। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्ग्युसन और युज़वेंद्र चहल का चयन होगा। ग्लेन मैकेवेल और मार्को यानसेन भी गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन का विकल्प मौजूद होगा। 

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रियांश आर्य

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: RCB के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की एंट्री, इन 3 बल्लेबाजों में मची हलचल, बचकर रहने की जरूरत

यह भी पढ़ें: "मुझे मौका मिलना मुश्किल था...", वाशिंगटन सुंदर का तूफानी पारी के बाद छलका दर्द, बताया कैसे खिलाने को राजी हुए नेहरा

Glenn Maxwell shreyas iyer IPL 2025