LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 के 13वें मैच की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच देखने को मिलेगी। यह मैच 1 अप्रैल (मंगलवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) के होम ग्राउंड यानी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर लखनऊ को अपने होम क्राउड का सपोर्ट भरपूर मिलने वाला है। हालांकि, इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के होम क्राउड के सामने शिकस्त का स्वाद चखा दिया था, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि वह अहमदाबाद वाला जादू लखनऊ (LSG vs PBKS) में करने में कामयाब रहते हैं या नहीं। वहीं, इस मैच में तीन खिलाड़ियों के बीच बैट और बॉल की भी धांसू टक्कर का लुत्फ फैंस उठाते दिखाई देंगे।
पूरन बनाम अर्शदीप सिंह/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/EKByZxhnx7RL4jwdUshj.jpg)
निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में अब तक सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। ऑरेंज कैप वर्तमान में निकोलस पूरन के सिर की शोभा बढ़ा रही है। खास बात यह है कि वह अब तक इस लीग में दो मुकाबले खेल चुके हैं और 75 और 70 रनों की दो विस्फोटक पारियां अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं। अगर पूरन का बल्ला पंजाब के खिलाफ चलता है, तो फिर पंजाब से वह मैच काफी दूर खींच कर लेकर जा सकते हैं, जिसके चलते कप्तान श्रेयस अय्यर पूरन का विकेट चटकाने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंप सकते हैं, जिन्होंने इस खिलाड़ी को 3 पारियों में एक बार अपना शिकार बनाया है। अर्शदीप ने पूरन को कुल 25 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 43 रन बनाए हैं, लेकिन एक बार अपना विकेट भी गंवाया है।
चहर की फिरकी में फंसेंगे कप्तान?
पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के अनुभवी लेग स्पिनर से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान को थोड़ा संभलकर खेलना होगा क्योंकि युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत को सिर्फ 13 पारियों में तीन बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट भले ही 140.67 का रहा हो, लेकिन जिस तरह की फॉर्म में फिलहाल पंत हैं तो यहां पर पलड़ा चहल का ही भारी दिखाई दे रहा है। वहीं, लखनऊ (LSG vs PBKS) की स्पिन फ्रेंडली पिच पर चहल और भी खतरनाक गेंदबाजी साबित हो सकते हैं, जिससे पंत के लिए चहल और बड़ा खतरा बनकर उभर सकते हैं। यकीनन पंत और चहल की गेंद और बल्ले से लड़ाई बेहद रोचक हो सकती है।
श्रेयस अय्यर के लिए शाहबाज बनेंगे खतरा?
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद में सिर्फ 42 गेंदों पर 97 रन की नाबाद पारी खेली थी। उस दौरान अय्यर ने 5 चौके और 9 गेंदों को सीधा दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट कर दिया था। मगर यह काम लखनऊ के गढ़ इकाना में थोड़ा मुश्किल होता दिख रहा है क्योंकि यहां पर ना ही गेंद सीधा बल्ले पर आती है और ना ही गेंद सीधा आती है, जिससे बल्लेबाजों को यहां पर खेलने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं, लखनऊ (LSG vs PBKS) के स्टार ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भी अय्यर के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं क्योंकि इस बाएं हाथ के स्पिनर ने अय्यर को दो पारियों में मात्र 6 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें वह एक बार अय्यर को आउट कर चुके हैं। वहीं, इस दौरान शाहबाज की गेंद पर अय्यर सिर्फ 8 रन ही बना सके हैं।
ये भी पढ़ें- ये लखपति खिलाड़ी अकेले 27 करोड़ी ऋषभ पंत पर पड़ा भारी, अकेले ही IPL 2025 में 205 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 117 रन
ये भी पढ़ें- LSG खेमे से लेकर GT तक..., भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में मनाई ईद, एक-दूसरे को दिया मुबारकबाद