ये लखपति खिलाड़ी अकेले 27 करोड़ी ऋषभ पंत पर पड़ा भारी, अकेले ही IPL 2025 में 205 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 117 रन

Published - 31 Mar 2025, 11:35 AM

ankit verma ,  rishabh pant , ipl 2025

Rishabh Pant: ऋषभ पंत IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. एलएसजी ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उनके प्रदर्शन को देखें तो यह 27 करोड़ के करीब भी नहीं है. एक तरफ जहां 27 करोड़ में बिकने के बाद पंत फ्लॉप रहे हैं. वहीं एक खिलाड़ी मामूली कीमत में बिकने के बाद भी 27 करोड़ के खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन कर रहा है. यानी उसका प्रदर्शन बेहद शानदार है, जिसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि इस खिलाड़ी ने 205 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 2 मैचों में बल्ले से 117 रन बनाए हैं. कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

IPL 2025 में पंत पर भारी पड़ा यह लखपति खिलाड़ी

aniket verma

मालूम हो कि SRH ने रविवार 30 मार्च को DC के खिलाफ मैच खेला था. इस मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया था. लेकिन SRH की तरफ से खेल रहे अंकित वर्मा ने सबका दिल जीत लिया. लाखों में बिकने के बाद उन्होंने करोड़ों जैसा प्रदर्शन दिखाया. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 30 लाख की कीमत में बेचा गया. लेकिन दिल्ली के खिलाफ उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कीमत जैसा प्रदर्शन किया. दरअसल, DC के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए.

SRH के लिए अंकित वर्मा ने खेली शानदार पारी

DC के खिलाफ अंकित वर्मा की यह पारी SRH के लिए तारणहार साबित हुई. क्योंकि SRH का बैटिंग ऑर्डर ध्वस्त हो चुका था. कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं पा रहा था. उस समय उन्होंने ऐसी पारी खेली जिसने टीम की लाज बचा ली. उन्होंने सिर्फ DC ही नहीं बल्कि LSG के खिलाफ भी 36 रनों की आक्रामक पारी खेली. यह पारी भी उनके आक्रामक अंदाज में आई. अपने डेब्यू मैच में वे 7 रन बनाकर आउट हो गए. बाकी दो मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने तीन मैचों में 205 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात करें तो उन्होंने 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं.

अंकित वर्मा ज़्यादा पैसे के हकदार

ऋषभ पंत ने अब तक शून्य और 15 रन बनाए हैं. आंकड़े साफ़ तौर पर बताते हैं कि पंत (Rishabh Pant)और अंकित के प्रदर्शन में कितना अंतर है. हालांकि, अंकित ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे साफ़ है कि वे ज़्यादा पैसे के हकदार हैं.

ये भी पढ़िए: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 5 फीट हवा में उछलकर एक हाथ से अनिकेत वर्मा का कैच पकड़ा, VIDEO देख आंखे रह जाएगी फटी की फटी

Tagged:

LSG SRH IPL 2025 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.