जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 5 फीट हवा में उछलकर एक हाथ से अनिकेत वर्मा का कैच पकड़ा, VIDEO देख आंखे रह जाएगी फटी की फटी
Published - 30 Mar 2025, 12:13 PM

Table of Contents
Aniket Verma : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल आमने-सामने हैं। मैच में दिल्ली कैपिटल ने सनराइजर्स हैदराबाद का बहुत बुरा हाल कर दिया। खतरनाक बल्लेबाजी से सजी सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के सामने घुटने टेक दिए। हालांकि, इस दौरान मध्य प्रदेश के अनिकेत वर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन उन्हें भी जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने कमाल का कैच लपककर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे नीचे देखा जा सकता है
Aniket Verma ने 74 रनों की शानदार पारी खेली
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी के सामने वह टिक नहीं पाई। हालात ऐसे थे कि पूरी टीम मैदान पर 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। हालांकि, मध्य प्रदेश के अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने बेहद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 41 गेंदों में 74 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने कमाल का कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया
16वें ओवर में अनिकेत वर्मा(Aniket Verma) का कैच कुलदीप यादव ने लपका। कुलदीप ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क का शानदार कैच लेकर अनिकेत को आउट किया। अनिकेत ने कुलदीप की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से पुल शॉट मारा। यह शॉट सीधा बाउंड्री पर खड़े फ्रेजर के हाथों में गया। यह एक शानदार कैच था, जिसे देखकर दर्शक दंग रह गए। क्योंकि उन्होंने एक हाथ से ही कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया। पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है
यहां देखें वीडियो
Jump. Timing. Perfection. 🔝
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
An excellent catch from Jake Fraser-McGurk at the ropes brings an end to Aniket Verma's fighting knock! 💙
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @DelhiCapitals pic.twitter.com/7b6eekZtRC
सनराइजर्स हैदराबाद 163 रन पर ऑल आउट
अगर मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 10 गज के नुकसान पर 163 रन बनाए। अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके बाद हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 22 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच में कुछ खास नहीं कर सका।
Tagged:
Jake Fraser McGurk SRH vs DC