VIDEO: स्टार्क के सामने हीरोगिरी दिखाना ईशान किशन को पड़ा भारी, जोश-जोश में दे बैठे अपना विकेट, सिर्फ 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन
Published - 30 Mar 2025, 11:52 AM

Table of Contents
Mitchell Starc: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का सामना विशाखापत्तनम के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। इस मैच में सनराइजर्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत साबित कर दिया। उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की । इशान किशन का विकेट चर्चा का विषय रहा। उनके विकेट का वीडियो भी वायरल हो रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला
इशान किशन को मिचेल स्टार्क ने बनाया अपना शिकार
आपको बता दें कि इशान किशन आईपीएल में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने पहले ही मैच में इस टीम के लिए शतक जड़ा। लेकिन दूसरे मैच में और फ्लॉप रहे। उम्मीद थी कि वे तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन तीसरे मैच में भी वे सिर्फ दो रन बनाकर कैच आउट हो गए। इस दौरान मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने उन्हें अपना शिकार बनाया। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।
स्टब्स द्वारा कैच आउट लोकेशन
दरअसल, तीसरा ओवर फेंकने आए मिशेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने ईशान किशन को 139.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाहर की ओर गेंद फेंकी। इस पर ईशान किशन ने विकेट की तरफ शॉट मारा। लेकिन गेंद सीधे डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े स्टब्स के हाथों में चली गई। नतीजतन, किशन महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले वे शून्य पर आउट हुए थे।
यहां देखें वीडियो
Ishan Kishan had to pay a heavy price for showing heroism in front of Starc, he gave away his wicket in excitement, returned to the pavilion after scoring just 2 runs#ishankishan #MitchellStarc pic.twitter.com/8O1DqVnFEg
— rohit kumar (@rohitkumar61604) March 30, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब
अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब हो चुकी है। 14 ओवर तक इस टीम ने सात विकेट गंवा दिए हैं और बोर्ड पर सिर्फ 123 रन बने हैं। आपको बता दें कि पहले मैच में यह टीम अपने पुराने अंदाज में नजर आई थी। दूसरे मैच से इस टीम की हालत काफी खराब नजर आ रही है।
ये भी पढ़िए :DC vs SRH: टॉस जीतकर पैट कमिंस ने किया बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग-XI से 2 खिलाड़ी बाहर, केएल की हुई एंट्री
Tagged:
ISHAN KISHAN mitchell starc