DC vs SRH: टॉस जीतकर पैट कमिंस ने किया बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग-XI से 2 खिलाड़ी बाहर, केएल की हुई एंट्री

Published - 30 Mar 2025, 09:40 AM

Sunrisers Hyderabad won the toss and opt to bat against Delhi capitals in 10th IPL 2025 Match

DC vs SRH: आज फैंस के लिए सुपर संडे रहने वाला है. क्योंकि,रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच विशाखापट्टनम में दोपहर साढे तीन बजे शुरू होने जा रहा है. यह मैच कुछी देर में शुरु होने जा रहा है. क्योंकि, टॉस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. टॉस का सिक्का दोनों कप्तानों की मौजूगी में उछाला गया जो कि पैट कमिंस के पक्ष में गिरा. टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजीय करने का निर्णय लिया.

DC vs SRH: टॉस जीतकर पैट कमिंस ने चुनी बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम नए कप्तान अक्षर पटेल की कप्तानी में काफी मजबूत नजर आ रही है. दिल्ली ने पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला था. इस मुकाबले को दिल्ली ने बड़े रोमांचक तरीके से 1 विकेट से जीत लिया था. दिल्ली की पूरी कोशिश रहेगी कि हैदराबाद रे अपने विजयी रथ को जारी रखा जाए. जबकि हैदराबाद की टीम को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ से हार मिली थी.

पैट कमिंस भी इस मैच में वाउंस बैक करना चाहेंगे. बता दें कि दोनों टीमों में पॉवर हिटर्स की भरमार है, ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है. उससे पहले आपको बता दें कि टॉस जीतने के बाद दिटॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजीय करने का निर्णय लिया. यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका यह फैसला टीम के हित में जाता या नहीं. हालांकि टॉस हारने के बाद अक्षऱ ने भी कहा कि मैं भी पहले बैटिंग ही करता.

DC vs SRH: केएल राहुल की एंट्री तो सिमरजीत सिंह हुए बाहर

हैदराबाद के खिलाफ के दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी जुड़ गया है. जिसका नाम केएल राहुल है. उनके शामिल होने के बाद समीर रिजवी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लोकेश राहुल के जुड़ने के बाद दिल्ली की बैटिंग लाइनअप पहले से और ज्यादा मजूबत नजर आ रही है.

बता दें कि केएल राहुल पहले मैच में दिल्ली का हिस्सा नहीं बन सके थे. क्योंकि, वह बेटी के जन्म के चलते घर लौट गए थे. लेकिन, अच्छी बात यह कि उन्होंने दूसरे मैच में टीम को ज्वॉइन कर लिया है. वही हैदराबाद की टीम में भी एक बदलाव देखने क मिला है. पैट कमिंस ने बताया कि सिमरजीत सिंह की जगह ज़ीशान को मौक़ा दिया गया है.

DC vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-XI: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़े : IPL 2025 में फ्लॉप होने के साथ ही ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए गंवा रहा दावेदारी, यही रहा हाल तो नहीं ले जाएंगे गंभीर

Tagged:

DC vs SRH IPL 2025 axar patel pat cummins
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.