IPL 2025 में फ्लॉप होने के साथ ही ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए गंवा रहा दावेदारी, यही रहा हाल तो नहीं ले जाएंगे गंभीर
Published - 30 Mar 2025, 06:42 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इंग्लिश टीम के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज में खिलाड़ियों को प्रदर्शन के हिसाब से टीम में जगह मिलेगी। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर को टीम से बाहर किया जा सकता है।
वो आईपीएल में लगातार फ्लॉप होकर अपनी दावेदारी को गवां रहा है। खिलाड़ी को पिछले काफी समय से निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी प्लेइंग-11 में जगह मिल रही है। लेकिन अब इंग्लिश टीम के साथ सीरीज से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होनी है, तो प्रदर्शन न कर पाने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह देने से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इनकार कर सकते हैं।
ये दिग्गज गवां रहा इंग्लैंड सीरीज में अपनी दावेदारी
भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से अपनी निराशाजनक परफॉर्मेंस के चलते आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। हिटमैन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है और अनियमित बल्लेबाजी के चलते टीम के लिए भी कई बार मुश्किल बनते दिख रहे हैं। अब खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खेमे में भी अपने फ्लॉप प्रदर्शन के चलते आलोचना में घिरा हुआ है। आईपीएल में कप्तानी के दबाव के बिना टीम के साथ उतर रहे हिटमैन की परफॉर्म में सुधार नहीं आ रहा है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में ड्रॉप किया जा सकता है। खुद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सेलेक्टर्स के सामने ये बड़ी मांग रख सकते हैं।
जारी है रोहित की फ्लॉप बल्लेबाजी
मुंबई इंडियन के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फ्लॉप बल्लेबाजी आईपीएल में भी जारी है। पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ रोहित शून्य पर आउट हो गए थे। उस मैच में टीम के अहम खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद नहीं थे। ऐसे में रोहित शर्मा से एक अच्छी इनिंग की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन रोहित 4 गेंदों को सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। फिर गुजरात के सामने भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। खिलाड़ी के बल्ले से दो चौके निकले, लेकिन एक बार फिर से रोहित अपनी लय को कायम नहीं रख सके और 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए।
पिछले 15 टेस्ट में खामोश रहा हिटमैन का बल्ला
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के साथ सीरीज भी गवाई। वहीं, रोहित शर्मी टेस्ट में लगातार टीम के लिए मुसीबत बनते दिख रहे हैं, ऐसा हम नहीं रिकॉर्ड कह रहे हैं। खिलाड़ी की अगर पिछली 15 टेस्ट पारियां देख लें, तो पता चलता है कि उन्होंने सिर्फ दो हाफ सेंचुरी और दो सेंचुरी ही लगाई है। वहीं, पिछले 5 टेस्ट पारियों में रोहित के बल्ले से रन ही नहीं निकले हैं, खिलाड़ी ने पिछले 5 मैचों में सबसे ज्यादा 18 रनों की पारी खेली है। साथ ही टीम इंडिया की पिछली दो टेस्ट सीरीज में हिटमैन सिर्फ सिर्फ एक हाफ सेंचुरी ही लगा सके हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बीसीसीआई सेलेक्टर्स से रोहित के विकल्प की मांग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इंग्लैड टेस्ट सीरीज से अगर रोहित शर्मा हुए बाहर, तो इस खिलाड़ी को कप्तान बनाएंगे गौतम गंभीर, बन चुका है उनका फेवरेट
Tagged:
Gautam Gambhir Rohit Sharma IPL 2025 Ind vs Eng