इंग्लैड टेस्ट सीरीज से अगर रोहित शर्मा हुए बाहर, तो इस खिलाड़ी को कप्तान बनाएंगे गौतम गंभीर, बन चुका है उनका फेवरेट
Published - 29 Mar 2025, 01:02 PM

Table of Contents
Rohit Sharma : आईपीएल 2025 के तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान इंग्लिश टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा नहीं खेलने वाले हैं। खबर है कि उन्होंने खुद ही टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह किसे कप्तानी मिल सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में।
अगर Rohit Sharma इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेलते हैं तो यह खिलाड़ी कप्तानी का हकदार
आपको बता दें कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज में नहीं खेलते हैं तो यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दे दी जानी चाहिए। लेकिन अगर बुमराह लगातार 5 मैच खेलते हैं तो उनकी खराब फिटनेस को लेकर परेशानी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उनके साथ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से वह अभी भी चोट का शिकार हैं। ऐसे में कोच गौतम गंभीर बुमराह को लगातार पांच मैच खिलाएंगे। इसकी संभावना भी कम है। ऐसे में रोहित की जगह श्रेयस अय्यर को मौका देना सही विकल्प हो सकता है। वह कप्तानी भी कर सकते हैं। साथ ही अय्यर और गंभीर के बीच तालमेल भी अच्छा है।
कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर अच्छे विकल्प
मालूम हो कि श्रेयस अय्यर को पिछले साल टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। यही वजह है कि टेस्ट में उनकी वापसी के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में अगर वह इंग्लैंड सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए वापसी करते हैं। तो उन्हें कप्तानी देना सही विकल्प होगा। अगर वह अच्छे साबित होते हैं तो भविष्य में भी वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह स्थाई रूप से ले सकते हैं।
ऐसा रहा अय्यर का टेस्ट प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक समेत 811 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से वे बाहर हैं।
Tagged:
Rohit Sharma india vs england shreyas iyer