ब्रेकिंग: RCB के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की एंट्री, इन 3 बल्लेबाजों में मची हलचल, बचकर रहने की जरूरत

आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम से जुड़ गए. एमआई के लिए जहां ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है तो वहीं आरसीबी के लिए ये चिंता का विषय बन गई है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Breaking Jasprit Bumrah entry against RCB created a stir among these 3 batsmen need to be careful

Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला  मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के गढ़ वानखेड़े में शाम साढ़े सात बजे से शुरु होगा. इस मैच में दिग्ग्ज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की आईपीएल में वापसी होने जा रही है. वह इस सीजन आरबीसी के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे. उनकी वापसी ने बैंगलोर के इन 3 बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ा दी है. एक खिलाड़ी को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने का करिश्मा कर चुके हैं. इस बार भी आउट करने पर पूरी नजर होगी. 

1. विराट कोहली

विराट का दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से होगा सामना
विराट का दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से होगा सामना Photograph: ( Google Image )

 फैंस को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे बेस्ट वर्सेस बेस्ट देखने को मिलेगा. एक तरफ बल्लेबाजी के शहंशाह विराट कोहली होंगे. जिसका बैटिंग में कोई सहानी नहीं है. वहीं उनके सामने दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) होंगे. बुमराह के सामने किंग बड़े आसानी से रन नहीं बटोर पाएंगे.

 क्योंकि, जस्सी के पास अपनी एक अलग क्लास है. उनके पास नई बॉल अंदर-बाहर कराने की कलाह है जो किंग कोहली को परेशान कर सकती है. वहीं आईपील में बुमराह के सामने विराट सबसे ज्यादा बार (5) आउट भी हुए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होता कि विराट इस बार बुमराह का किस प्लानिंग से सामना करते हैं. या फिर जसप्रीत बुमराह हर बार की तरह इस बार किंग कोहली का शिकार करने में सफल रहते हैं.

2. फिल सॉल्ट

इंग्लिश विकेट कीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट आईपीएल 2025 में अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए आरसीबी को धाकड़ शुरुआत दिलाई है. केकेआर के खिलाफ पहले ही मैच में नई बॉल से पॉवरप्ले में धुआंधार बल्लेपाजी करते हुए 56 रन ठोक किए थे. लेकिन, इस बार मुंबई के खिलाफ उन्हें चुनौती मिल सकती है. क्योंकि, उनके सामने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) होंगे.

उनके पास काबिलियत और अनुभव दोनों है जो फिल सॉल्ट को बांधकर रख सकते हैं. अगर, जस्सी विराट से साथ-साथ फिल सॉल्ट को भी आउट करने में सफल रहते हैं तो मुंबई की जीत की उम्मीद जग सकती है, क्योंकि, बुमराह की गैर मौजूदगी में पिछले 3 मैचों में लगातार हार मिली.

3. रजत पाटीदार

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम आरसीबी के कप्तान और मध्य क्रम के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार है. मुंबई के खिलाफ पाटीदार बड़ा स्कोर करना चाहेंगेय पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ फॉर्म लेकर आ रहे हैं. उन्होंने 51 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. मध्य क्रम में पारी की आसानी से बिल्ड कर विपक्षी टीम को घुटने पर लाने का काम करते हैं.

बता दें कि रजत स्पिनर को अच्छा खेलते हैं. जबकि तेज गेंदबाजी के खिलाफ उन्हें रन बनानेके लिए सफर करना पड़ता है. ऐसे में अगर, उनके सामने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉलिंग के लिए आते हैं तो पाटीदार के लिए हर गेंद पर चुनौती होगी. अगर, मुंबई को जल्दी बुमराह आरसीबी के कप्तान का विकेट दिला देते हैं तो आरसीबी को मुश्किल मे पड़ सकती है.  

यह भी पढ़े:  "जब से नियम बदला...", मोहम्मद सिराज ने बताया IPL 2025 में शानदार गेंदबाजी का राज, इस नियम को कहा धन्यवाद

Rajat Patidar Virat Kohli IPL 2025 RCB vs MI jasprit bumrah