"मुझे मौका मिलना मुश्किल था...", वाशिंगटन सुंदर का तूफानी पारी के बाद छलका दर्द, बताया कैसे खिलाने को राजी हुए नेहरा

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने गुजरात टाइटन्स के लिए डेब्यू किया। उन्होंने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और 49 रनों की बेशकीमती पारी खेली। इस शानदार पारी के बाद उनका दर्द छलक पड़ा, उन्होंने बताया कि कैसे ये मौका उन्हें मिल पाया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 , Ashish Nehra , srh vs gt

Washington Sundar: गुजरात टाइटन्स ने रविवार 6 अप्रैल को एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने गुजरात टाइटन्स के लिए डेब्यू किया। उन्होंने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और 49 रनों की बेशकीमती पारी खेली। उन्होंने यह पारी नंबर 4 पर खेली। आईपीएल में उन्हें अक्सर मौके नहीं मिलते। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्हें मौका मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। मौका मिलने के बाद उनका दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कोच आशीष नाहर के बारे में खुलासा किया।

49 रन बनाने के बाद Washington Sundar ने दिया बयान

 Washington Sundar

दरअसल वाशिंगटन सुंदर एक ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर हैं,  इसलिए आशीष नेहरा ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौका दिया होगा। क्योंकि SRH के पास बाएं हाथ का बल्लेबाज है। लेकिन मोहम्मद सिराज और साई किशोर की धारदार गेंदबाजी के कारण सुंदर को गेंदबाजी में मौका नहीं दिया। लेकिन बल्लेबाजी में ऐसा नहीं हुआ। गुजरात के 2 विकेट गिरने के बाद कोच ने सुंदर को नंबर 4 पर भेजने का मास्टर स्ट्रोक खेला और यह सफल भी रहा। यही वजह है कि मैच के बाद ऑफ स्पिनर ने कोच के बारे में खुलासा किया।

कोच आशीष नेहरा Washington Sundar को कैसे नंबर-4 पर भेजने को हुए मजबूर

वॉशिंगटन सुंदर ने कहा,

"मेरे कप्तान (गिल) इस पारी के दौरान मुझसे कहते रहे कि मैच को जितना हो सके उतना आगे ले जाओ। मुझे अच्छी शुरुआत मिली और मैं मैच को फिनिश करना चाहता था। हैदराबाद में पिछले कुछ सालों में ट्रेंड रहा है कि दूसरी पारी में विकेट आसान हो जाते हैं और 160-170 का लक्ष्य हासिल करना उतना मुश्किल नहीं लगता। दो विकेट गिरने के बाद कोच ने मुझे नंबर चार पर जाने को कहा। यह मेरे लिए एक दुर्लभ अवसर था और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया।"

Washington Sundar ने मौके को भुनाया और साबित करने में सफल रहे

गौरतलब है कि इम्पैक्ट प्लेयर होने की वजह से वॉशिंगटन सुंदर को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में जब गुजरात टाइटन्स ने उन्हें मौका दिया तो उन्होंने उस मौके का पूरा फायदा उठाया। अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद ने 8 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 16 ओवर में यह स्कोर हासिल कर लिया और लगातार तीसरी जीत हासिल की। ​​इस जीत के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है

ये भी पढ़िए : "वो जब भी आता है तो...", शुभमन गिल ने खुद को नहीं इस खिलाड़ी को माना हैदराबाद से जीत का हीरो

Washington Sundar IPL 2025 ashish nehra SRH vs GT