"वो जब भी आता है तो...", शुभमन गिल ने खुद को नहीं इस खिलाड़ी को माना हैदराबाद से जीत का हीरो

Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हार के साथ करने वाली गुजरात टाइटंस ने लगातार तीन मैच अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगा दी है। रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल एंड कंपनी का सनराइजर्स हैदराबाद...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill (8)

Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हार के साथ करने वाली गुजरात टाइटंस ने लगातार तीन मैच अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगा दी है। रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल एंड कंपनी का सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) से सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से एसआरएच को मात दी। ऐसे में आइए जानते हैं कि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का टीम की जीत पर क्या कहना है?

शुभमन गिल टीम की जीत पर दिया बयान 

Shubman Gill (8)

गुजरात टाइटंस की जीत पर बात करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि गेंदबाजों की मदद से मैच अपने नाम करना आसान हो जाता है। वह मैच में गेमचेंजर की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया,

"किसी भी मैच में गेंदबाज खेल को बदलने वाले खिलाड़ी होते हैं, खासकर की 20 ओवर के प्रारूप में। बहुत से लोगों को लगता है कि टी20 मैच बल्लेबाजी और हिटिंग के बारे में होता है, लेकिन मेरे ख्याल से मैच गेंदबाजों के कारण जीते जाते हैं और इसीलिए मैं गेंदबाजों पर काफी जोर दिया जाता है।"

अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

शुभमन गिल ने कहा कि वह वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेलना चाहते थे। इस बारे में उनकी साथी खिलाड़ी से चर्चा भी हुई। कप्तान ने खुलासा किया,

"(इस पर कि क्या उन्होंने पावरप्ले के दौरान अपनी टेस्ट मैच तकनीक का उपयोग करने की कोशिश की) हमारा लक्ष्य बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट खेलने का था। इस बारे में मेरी और वाशिंगटन के बीच बातचीत भी हुई थी। हम मैदान के हर कोने में शॉट खेलना चाहते थे।"

इस खिलाड़ी को माना मैच विनर 

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का मानना है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की मदद से टीम यह मैच जीत पाई है। उन्होंने चार ओवर में 17 रन खर्च कर 4 सफलताएं हासिल की। इसी के साथ वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर सके। उनकी तारीफ करते हुए शुभमन गिल ने कहा,  

वॉशिंगटन सुंदर मुंबई के खिलाफ मैच में भी बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार था। वह खेल के दौरान पैड्स पहनकर बैठा हुआ था, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम से आपको किसी और को खेलाने का मौका मिलता है (यदि आपको एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है)। यह एक अच्छी साझेदारी करने के बारे में था, और हमने कहा कि एक बार जब हम सेट हो जाएंगे, तो हम इसे वहीं से आगे बढ़ाएंगे। वह (सिराज) जो ऊर्जा लाता है वह जबरदस्त है। हर कोई उसे अपनी टीम में शामिल करना चाहता है। 

यह भी पढ़ें: GT से भिड़ने के लिए SRH ने तैयार की स्ट्रांग प्लेइंग XI, ट्रेविस हेड बाहर, 1 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पर लगाया दांव

यह भी पढ़ें: ''उसने हमारी मदद की...'' रोमांचक मैच में LSG ने MI को 12 रन से हराया, जीत के बाद कप्तान पंत ने 2 खिलाड़ियों को बताया हीरो

SRH vs GT IPL 2025 shubman gill Mohammed Siraj