SRH vs GT: जीत की हैट्रिक के लिए शुभमन गिल ने तैयार की दमदार टीम, इन 11 खिलाड़ियों के साथ देंगे हैदराबाद को चुनौती

SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की हार के साथ शुरू करने वाली गुजरात टाइटंस ने अभियान में धमाकेदार वापसी की है। शुभमन गिल एंड कंपनी के हाथ पिछले दो मुकाबले में शानदार जीत लगी, जिससे टीम की हालत पॉइंट्स टेबल में काफी अच्छी हो गई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs GT (1)

SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की हार के साथ शुरू करने वाली गुजरात टाइटंस ने अभियान में धमाकेदार वापसी की है। शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी के हाथ पिछले दो मुकाबले में शानदार जीत लगी, जिससे टीम की हालत पॉइंट्स टेबल में काफी अच्छी हो गई है। वहीं, अब गुजरात टाइटंस का सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होने जा रहा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस भिड़ंत को जीतकर टाइटंस जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि SRH vs GT मैच के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? 

गुजरात की ओपनिंग जोड़ी 

shubman gill

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जमकर आग उगल रहा है। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली हैं और 18वें सीजन में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह गुजरात के लिए पारी का आगाज करने के लिए उतरेंगे। एक बार फिर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से साई सुदर्शन टीम को तेज शुरुआत देना चाहेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर कप्तान शुभमन गिल आएंगे। अभी तक वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। युवा बल्लेबाज हैदराबाद की बैटिंग पिच पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर फॉर्म में वापसी करने की फिराक में होंगे। 

मिडिल ऑर्डर की इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी जिम्मेदारी 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जोस बटलर का आना तय है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके बल्ले से 39 गेंदों में 73 रन निकले थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शेरफेन रदरफोर्ड उतर सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 30 रन की अहम पारी खेली थी। पांचवें नंबर पर शाहरुख खान को भेजा जा सकता है। फिनिशर के भूमिका के लिए राहुल तेवतिया और राशिद खान का प्लेइंग इलेवन में चयन हो सकता है। 

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव 

अंत में अगर गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजी विभाग पर नजर डाली जाए तो साई किशोर और राशिद खान स्पिनर होंगे। जबकि तेज गेंदबाज के लिए कप्तान शुभमन गिक के पास मोहम्मद सिराज, अरशद खान, इशान्त शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का विकल्प होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में चार ओवर में 19 रन खर्च कर तीन विकेट झटक मोहम्मद सिराज बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे। 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड 

यह भी पढ़ें: मयंक यादव की इंजरी पर कोच जस्टिन लैंगर ने तोड़ी चुप्पी, IPL 2025 में उनकी वापसी को लेकर दिया चौंका देने वाली अपडेट

यह भी पढ़ें: GT से भिड़ने के लिए SRH ने तैयार की स्ट्रांग प्लेइंग XI, ट्रेविस हेड बाहर, 1 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पर लगाया दांव

rashid khan shubman gill IPL 2025 SRH vs GT