Mayank Yadav: मयंक यादव चोट के कारण लंबे समय से प्रोफेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था। उसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया है। उम्मीद थी कि वह आईपीएल में वापसी करेंगे। लेकिन पहले चार मैचों में उन्हें नहीं देखा गया है। अब MI के खिलाफ मैच के बाद LSG के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने मयंक की वापसी पर अपडेट दिया है। उन्होंने क्या कहा है। आइए आपको बताते हैं
Mayank Yadav की फिटनेस पर कोच का अपडेट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/23/8bDm1i6731tSThoNsA2w.jpg)
LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने पुष्टि की है कि मयंक यादव (Mayank Yadav) पूरी तरह से फिट है। वह बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 90 से 95 प्रतिशत गेंदबाजी कर रहे है। मयंक की लखनऊ वापसी टीम के लिए शानदार हो सकती है, क्योंकि इस टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर है। हालांकि कमजोर गेंदबाजी क्रम होने के बावजूद इस टीम ने 4 में से दो मैच जीते हैं।
Mayank Yadav 90 से 95 पर्सेन्ट गेंदबाजी कर रहे
लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मयंक यादव की फिटनेस के बारे में कहा कि मयंक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में काफी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने गुरुवार को उनका गेंदबाजी वीडियो देखा, जिसमें मयंक करीब 90 से 95% फिटनेस के साथ गेंदबाजी कर रहे थे। जस्टिन लैंगर ने इस बारे में अपडेट देते हुए कहा,
"मयंक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए बहुत अच्छी बात है। हमने पिछले साल उनका जबरदस्त प्रभाव देखा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा तेज गेंदबाज है जो मयंक से ज्यादा तेज गेंदबाजी कर सकता हो, इसलिए लोग उनके बारे में इतनी बातें कर रहे हैं।"
Mayank Yadav ने पिछले सीजन में रफ्तार के सोदागर के तौर पर पहचान बनाई
आपको बता दें कि जस्टिन लैंगर ने यह नहीं बताया है कि मयंक यादव की वापसी कब होगी। लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज के बारे में जो खबर दी है, वह एलएसजी के प्रशंसकों के लिए काफी अच्छी है। अगर मयंक की चोट की बात करें तो उनके पैर में चोट है, जिसके लिए वह एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। आपको बता दें कि मयंक को एलएसजी ने 11 करोड़ में रिटेन किया था। वह पिछले साल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले खिलाड़ी थे। दरअसल, वह लगातार 150 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। साथ ही उनकी लाइन लेंथ भी सटीक है।
ये भी पठिए : एक सीरीज खेलकर ही Mayank Yadav की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, अब इस गेंदबाज पर गौतम गंभीर ने खेला दांव