Mayank Yadav: मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन सिर्फ एक सीरीज के बाद ही मयंक को बाहर कर दिया गया। दरअसल बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया के दस्ते का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में बीसीसीआई ने मयंक को दोनों ही टीमों में नहीं चुना है। उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को चुना गया।
Mayank Yadav को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला
मयंक यादव (Mayank Yadav) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में 4 विकेट लिए हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि बीसीसीआई इस स्पीड के सौदागर को आने वाले सभी टी20 मैचों में मौका जरूर देगी। खासकर टी20 सीरीज में वह जरूर जगह बनाएंगे। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ, मयंक का नाम टीम में नहीं था। बीसीसीआई ने कहा कि चोट के कारण वह अफ्रीका और बांग्लादेशी सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जगह
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मयंक यादव (Mayank Yadav) का न होना काफी दुखद है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन अब भारत उनके बिना ही यह सीरीज खेलेगा। हालांकि बीसीसीआई ने प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में एक तेज गेंदबाज का चयन किया है। वह जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनका लंबा कद और लेंगथ गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की पिच पर फायदेमंद हो सकता है, जो तेज गेंदबाजों की मददगार है।
प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन खास नहीं
टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 72वें टेस्ट में अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने दो विकेट जरूर लिए थे। लेकिन उनकी इकॉनमी काफी खराब रही थी।
उन्होंने 4 की इकॉनमी से रन दिए थे। अगर ऑस्ट्रेलिया में इस गेंदबाज का चयन होता है तो हर किसी की नजर इस पर होगी कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। हालांकि हर भारतीय उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।
ये भी पढ़िए: Rohit Sharma का सबसे बड़ा हथियार हुआ बेकार, इस खिलाड़ी के जिम्मे कर दी जाएगी पुणे टेस्ट की हार