Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी पर अब एक बहुत बड़ा दाग लगने वाला है। वो दाग है 12 साल से घरेलू मैदान पर कोई सीरीज नहीं हारना। लेकिन अब यह दाग न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित की कप्तानी पर लग सकता है। क्योंकि इस मैच में भारत पिछड़ रहा है।
अभी इन सब पर बात करना शायद जल्दबाजी होगी। लेकिन भारत का खराब प्रदर्शन जरूर देखने को मिला है। इसमें कोई शक नहीं है। वैसे खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी पूरी टीम की है। लेकिन एक खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे लचर नजर आया। अब ये खिलाड़ी कौन है, आइए पहले ये जान लेते हैं।
Rohit Sharma का सबसे बड़ा हथियार फ्लॉप
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में सबसे खराब प्रदर्शन फिलहाल रवींद्र जडेजा का देखने को मिल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे मैच में जडेजा फ्लॉप नजर आए। सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि, पहले मैच में भी उन्होंने फ्लॉप खेल दिखाया। पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। लेकिन 72 रन दिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया। इसके बाद दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा।
रवींद्र जडेजा का फ्लॉप प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में कोई विकेट नहीं लिया, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने दूसरे दिन तक निराश किया। उन्होंने गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी में भी निराश किया। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा फ्लॉप नजर आए, जो उनके टेस्ट कद के कहीं आसपास भी नहीं हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यही सबसे बड़ी टेंशन है, क्योंकि जडेजा और अश्विन घरेलू मैदान में टीम इंडिया के बहुत बड़े हथियार हैं।
जडेजा का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन शानदार
रवींद्र जडेजा के घरेलू मैदान पर टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 225 विकेट लिए हैं। ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ जडेजा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करना गलत नहीं होगा। लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा है।
ये भी पढ़िए : Karun Nair बन चुके हैं ये 3 बल्लेबाज, रनों का अंबार लगाने के बावजूद सेलेक्टर्स ने खत्म कर दिया करियर