Karun Nair: करुण नायर भारत के उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन वो कभी टीम इंडिया के लिए ज्यादा मौके नहीं बना पाए। करुण भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तिहरा शतक लगाया था।
लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद करुण भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उनके जैसे तीन और बल्लेबाज हैं, जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लेकिन वो भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Karun Nair बन गए हैं ये तीन भारतीय बल्लेबाज
ईशान किशन
जिस बल्लेबाज से करुण नायर (Karun Nair) की तुलना सबसे पहले की जा रही है। वो कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं। किशन टीम इंडिया के उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने टी20 में भारत के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं। लेकिन फिलहाल वे टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है।
इसकी वजह बीसीसीआई द्वारा घरेलू क्रिकेट की सलाह का पालन न करना है। अगर ईशान के करियर की बात करें तो ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 78 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 933 रन बनाए हैं और एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने टी20 में 796 रन और छह अर्धशतक लगाए हैं।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ से करुण नायर (Karun Nair) की तुलना करना गलत नहीं होगा। क्योंकि वे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। उनके शतकीय खेल को देखकर एसबीआई के दिग्गजों ने उनकी तुलना सचिन और वीरेंद्र सहवाग से की थी। लेकिन उनके करियर ने करवट ली है। टीम इंडिया तो दूर की बात है। अब उनकी घरेलू टीम भी उन्हें बाहर कर रही है।
यही वजह है कि उनकी वापसी काफी मुश्किल है। शॉ के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 5 मैचों में 339 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। छह वनडे मैचों में शॉ ने 189 रन बनाए हैं। वनडे में शॉ का औसत 31.50 रहा।
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल से करुण नायर (Karun Nair) की तुलना करना गलत नहीं होगा। क्योंकि मयंक ने भी भारत के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के लिए दो बार दोहरा शतक लगाया है। लेकिन अब वह टीम इंडिया से बाहर हैं। जिस तरह से टीम इंडिया की युवा खिलाड़ियों पर निवेश करने की रणनीति चल रही है
उसे देखते हुए मयंक की वापसी मुश्किल है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो मयंक ने भारत के लिए 5 वनडे और 21 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 दोहरे शतक लगाए हैं। उनका वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा।
ये भी पढ़िए :IPL 2025 ऑक्शन में 15 करोड़ की रकम ले सकता है ये भारतीय गेंदबाज, यॉर्कर के मामले में है बुमराह का भी गुरु