Ishant Sharma: आईपीएल 2025 का 14वां मैच इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के पक्ष में सिक्का गिरा और उन्होंने बिना वक्त गंवाए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया। वहीं, इस मैच में गुजरात टाइटंस के सबसे सीनियर प्लेयर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपने जिगरी दोस्त विराट कोहली के छोटे भाई के साथ एक ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखने के बाद किसी का भी खून खोल जाएगा। यहां तक कि ईशांत की इस शर्मनाक हरकत पर बीसीसीआई तगड़ा जुर्माना भी लगा सकती है।
ईशांत शर्मा ने कर डाली शर्मनाक हरकत
पावर प्ले की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने गेंद अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को थमा दी। वहीं, उस समय स्ट्राइक रेट आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार मौजूद थे और ईशांत की पहली ही गेंद पर उन्होंने मिड ऑफ की तरफ करारा शॉट मारते हुए चौका जड़ दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर ईशांत (Ishant Sharma) की गेंद रजत पाटीदार की पैड पर जाकर लग जाती है और वह विकेटों के सामने पाए जाते हैं, जिसके बाद अंपायर उन्हें आउट करार देते हैं और यही से सारा मामला शुरू हुआ था।
दरअसल, पाटीदार का विकेट हासिल करने के बाद ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) गुस्से से ऊपर देखकर कुछ कहते दिखाई दिए और इस दौरान जब आरसीबी के कप्तान ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तब ईशांत शर्मा का कंधा पाटीदार के कंधे से भिड़ते दिखाई देता है। हालांकि, इसपर कंधे भिड़ने पर किसी भी खिलाड़ी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन मैदान के बाहर बैठे मैच रेफरी नारायणन कुट्टी जरूर इस पूरी घटना पर अपनी नजर गड़ाए बैठे होंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग जैसी बड़ी लीग में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के द्वारा दिए गए इस रिएक्शन पर बीसीसीआई बड़ा एक्शन ले सकती है। दरअसल, जब दोनों खिलाड़ियों के कंधे भिड़े थे उसमें साफ देखा गया कि ईशांत जानबूझकर पाटीदार की लाइन में आए थे। इसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि ईशांत (Ishant Sharma) को वॉर्निंग देकर और मामूली फाइन लगाकर छोड़ दिया जाता है या फिर उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया जाता। साथ ही ईशांत की इस हरकत का खामियाजा पूरी गुजरात टाइटंस की टीम को फेयर प्ले अवार्ड में कुछ पॉइंट्स गंवाकर उठाना पड़ सकता है।