"अब आई फ़ॉर्म में..." गुजरात के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखरी RCB, फैंस ने लिए मजे

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर का बुधवार को गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के खिलाफ प्रदर्शन खासा निराशजनक रहा। बेंगलुरू के एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs GT (2)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर का बुधवार को गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के खिलाफ प्रदर्शन खासा निराशजनक रहा। बेंगलुरू के एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। लियम लिविंगस्टोन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बैंगलुरु के लिए अच्छी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से पूरी टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

बल्लेबाजी में बेरंग नजर आई बैंगलुरु 

virat kohli (28)

दो अप्रैल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर शुभमन गिल ने गेंदबाजी का चयन और मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि, इसके बाद रजत पाटीदार एंड अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। दूसरे ही ओर में ही धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हो गए, जिसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे। उनके बल्ले से छह गेंदों में महज सात रन निकले। 

लियम लिविंगस्टोन के बल्ले ने बोला हल्ला 

जहां एक छोर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs GT) के विकेटों के पतन का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरे छोर पर लियम लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाले रखा। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों पर हावी होते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और बैंगलुरु के स्कोर को 169 तक पहुंचाने में मदद की। उनके अलावा जीतेश शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। जबकि टिम डेविड 32 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रजत पाटीदार के बल्ले से 12 रन निकले। फिल साल्ट 13 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन ही बना पाए। ऐसे प्रदर्शन की वजह से आरसीबी को सोशल मीडिया पर फैंस से खूब खरी-खोटी सुननी पडी है। 

मोहम्मद सिराज बने बैंगलुरु के लिए काल 

गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए काल साबित हुए। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही उन्होंने टीम के दो धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया था। इस दौरान फिल साल्ट और देवदत्त पाडिक्कल उनका शिकार बने। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने लियम लिविंगस्टोन का विकेट झटका। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 4.80 की इकॉनमी से तीन सफलताएं हासिल की। अरसद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और इशान्त शर्मा ने एक-एक विकेट ली। साई किशोर ने दो विकेट निकाली। 

फ्लॉप प्रदर्शन के लिए RCB हुई ट्रोल 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने टीम बदलने का किया फैसला, बोर्ड से की इसके लिए रिक्वेस्ट

यह भी पढ़ें: ''गरीबों को थोड़े दिन तो...'', वीरेंद्र सहवाग ने सरेआम RCB का उड़ाया मजाक, इस बात से विराट कोहली का खौल जाएगा खून

Virat Kohli RCB vs GT IPL 2025 Mohammed Siraj