BCCI ने किया भारतीय टीम के 12 मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान, वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका से मैच, देखिए पूरी लिस्ट
Published - 02 Apr 2025, 03:28 PM

Table of Contents
Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद भारतीय (Team India) सरजमीं में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के 12 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सीजन भारतीय पिचों पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 12 मुकाबले खेले जाने। इसकी पूरी लिस्ट अब सामने आ चुकी है। चलिए आपको बताते हैं भारत कब, कहां और किसके साथ भिड़ने वाली है।
वेस्टइंडीज करेगी भारत का दौरा
इस साल वेस्टइंडीज को नए कप्तान के अंडर भारत का दौरा करना है। दरअसल, हाल ही में वेस्टइंडीज के नियमित टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह बतौर खिलाड़ी भारत (Team India) का दौरा करेंगे। मेहमान वेस्टइंडीज और मेजबान भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट चार दिन बाद यानी 10 से 14 अक्टूबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस के मैदान पर खेला जाएगा। यह सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र को लेकर बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है क्योंकि भारत इस सीरीज को 2-0 से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में मजबूत बढ़त बनाना चाहेगा।
भारत का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका
इस साल दक्षिण अफ्रीका को भारत का बेहद लंबा दौरा करना है, जहां पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20आई मैच की सीरीज खेली जाएगी। सबसे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जिसका पहला मैच 14 से 18 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट के मेजबानी की जिम्मेदारी 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम को सौंपी जाएगी। टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद 30 नवंबर को रांची में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विजाग (विशाखापट्टनम) में खेला जाएगा। वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारत पांच टी20 मैच की मेजबानी करेगा।
यहां खेले जाएंगे पांच टी20आई मैच
टीम इंडिया (Team India) और प्रोटियाज के बीच पांच टी20आई मैच की शुरुआत 9 दिसंबर को कटक स्टेडियम में भिड़ंत से होगी। इसके बाद दूसरा टी20 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा। वहीं, तीसरे टी20 की मेजबानी 14 दिसंबर को धर्मशाला स्टेडियम करता दिखाई देगा। इसके बाद प्रोटियाज की भिड़ंत भारत के साथ 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी और इस सीरीज की समाप्ति 19 दिसंबर को अहमदाबाद में पांचवें टी20 मैच से होगी। इस दौरान भारतीय टीम (Team India) वेस्टइंडीज और वेस्टइंडीज के साथ मिलकर कुल 12 मुकाबले खेलेगी।
ये भी पढ़ें- T20I में हार्दिक पंड्या की बादशाहत कायम, कप्तान को पछाड़कर आगे निकले अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती को लगा झटका
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल की भविष्यवाणी, ये टीम अबकी बार 100 प्रतिशत बनने वाली है चैंपियन, चौंकाने वाला है नाम
Tagged:
team india IND VS SA IND vs WI bcci ajit agarkar . bcci BCCI latest statement