T20I में हार्दिक पंड्या की बादशाहत कायम, कप्तान को पछाड़कर आगे निकले अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती को लगा झटका
Published - 02 Apr 2025, 02:12 PM

Table of Contents
ICC T20 Rankings: भारत में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। बल्लेबाजों और अपनी गेंदबाजों ने अपनी तूफ़ानी प्रदर्शन से फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। इस बीच इंटनरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 की रैंकिंग का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को फायदा हुआ है। जबकि धाकड़ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को नुकसान झेलना पड़ा है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं ICC T20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) के बारे में …
ICC T20 Rankings में हार्दिक पंड्या की बादशाहत है कायम
बुधवार को आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Rankings) जारी की है, जिसमें हर बार की तरह कई फेरबदल देखने को मिले हैं। लेकिन भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपना दबदबा कायम रखने में सफल रहे। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में वह पहले स्थान पर मौजूद हैं। उनके खाते में इस समय 252 रेटिंग दर्ज हैं। दूसरे पायदान पर नेपाल के खूंखार हरफनमौला खिलाड़ी दीपेन्द्र सिंह का कब्जा है। 210 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस का तीसरे स्थान पर कब्जा है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के लियम लिविंग्सस्टोन जमें हुए हैं। जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पांचवें पायदान के मालिक हैं।
अभिषेक शर्मा निकले आगे
बात की जाए टी20 बैटिंग रैंकिंग (ICC T20 Rankings) की तो ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रेविस 856 रेटिंग की बदौलत हेड टॉप-1 पर मौजूद हैं। जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का कब्जा है। जबकि भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें पायदान पर हैं। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा चौथे नंबर के हकदार हैं। 20 ओवर के क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद उन्होंने अपने नाम 804 रेटिंग कर ली है। तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट का नाम है।
वरुण चक्रवर्ती को हुआ नुकसान
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को नुकसान झेलना पड़ा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने की वजह से उन्हें झटका लगा है। पिछले हफ्ते तक वह दूसरे पायदान पर मौजूद थे। लेकिन अब उन्हें तीसरे पायदान पर आना पड़ा है। उनके अलावा आदिल रशीद, वानिंदु हसरंगा और एडम जैम्पा को अपने स्थान से एक-एक नंबर नीचे आना पड़ा है। इन खिलाड़ियों का क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे पोजीशन पर कब्जा है। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम 41वें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: कप्तान बनाम कप्तान में कौन मारेगा बाजी, यहां देखें इस मुकाबले के 3 बड़े बैटल
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल की भविष्यवाणी, ये टीम अबकी बार 100 प्रतिशत बनने वाली है चैंपियन, चौंकाने वाला है नाम
Tagged:
abhishek sharma Varun Chakaravarthy hardik pandya ICC T20 Ranking