KKR vs SRH: कप्तान बनाम कप्तान में कौन मारेगा बाजी, यहां देखें इस मुकाबले के 3 बड़े बैटल

गुरुवार 3 अप्रैल को गत विजेता केकेआर का सामना उप विजेता एसआरएच (KKR vs SRH) से होगा। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड में खेला जाएगा, लेकिन इस मैच में इन तीन खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले से जबरदस्त टक्कर भी देखने को मिलेगी।

author-image
CA Hindi Author
New Update
KKR vs SRH IPL 2025 Key

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मुकाबले में गत विजेता केकेआर और उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। खास बात यह है कि इससे पहले वाले मुकाबले में दो ही टीमों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जहां केकेआर (KKR vs SRH) को एमआई ने रौंद दिया था, तो उप विजेता SRH को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। अब यहां से दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, लेकिन उससे पहले उन्हें इन तीन खिलाड़ियों से पार पाना होगा।

कप्तान vs कप्तानrahane vs cummins

एक तरफ केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों में बल्ला हो, तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के कप्तान पैट कमिंस गेंद से अपनी टीम को मैच जिताते नजर आएंगे। हालांकि, कप्तान बनाम कप्तान में किसका पलड़ा भारी है, तो चलिए आपको बताते हैं। दरअसल, आईपीएल इतिहास में इन दोनों का आमना-सामना कुल 3 बार हुआ है और इस दौरान कमिंस ने रहाणे को 11 गेंदें डाली हैं, जिसपर उन्होंने 13 रन बनाए हैं। मगर इस दौरान कमिंस ने एक बार रहाणे को आउट भी किया है और एक बार फिर कमिंस नई गेंद से रहाणे के लिए परेशानी का सबक बन सकते हैं।

ईशान को रहेगा इससे खतरा

सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के लिए पहले मैच में तूफानी शतक ठोकने के बाद अन्य दो मैचों में ईशान का बल्ला खामोश ही रहा है। वह, शतक के बाद एक मैच में शून्य और अपने आखिरी मैच में सिर्फ दो रन ही बना पाए हैं। अगर ईशान को केकेआर (KKR vs SRH) के खिलाफ बड़ी पारी खेलनी है तो उन्हें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदों से सावधान रहना होगा, जिन्होंने उन्हें चार पारियों में एक बार अपना शिकार बनाया है। वरुण ने ईशान को कुल 16 गेंदें आईपीएल इतिहास में फेंकी हैं, जिसपर ईशान सिर्फ 20 रन ही बनाने में सफल हुए हैं और इस दौरान एक बार वरुण की गेंद पर आउट भी हुए हैं। अगर ईशान को केकेआर के खिलाफ बड़ी पारी खेलनी है तो फिर वरुण की गेंदों को संभल कर खेलना होगा।

अभिषेक के लिए खतरा बनेंगे रसेल

सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का यह सीजन उतना धमाकेदार नहीं रहा है, जिसकी उन्हें खुद से उम्मीद की थी। इस सीजन अभिषेक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, जबकि केकेआर (KKR vs SRH) के आंद्रे रसेल के खिलाफ भी उनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। दरअसल, आंद्रे रसेल और अभिषेक शर्मा का चार बार आमना-सामना हुआ है, जिसकी 9 गेंदों पर आंद्रे ने अभिषेक शर्मा को दो बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 11 रन भी बनाए थे। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार अभिषेक शर्मा या फिर आंद्रे रसेल कौन बाजी मारता है।

ये भी पढ़ें- KKR को मात देने के लिए अपने पुराने दोस्त की एंट्री करवाएंगे पैट कमिंस, ईडन गार्डन्स में ऐसे बुनेंगे जाल

ये भी पढ़ें- KKR से ईडन गार्डंस में भिड़ने के लिए तैयार SRH, हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी, सिर चकरा देंगे आंकड़े

KKR vs SRH IPL 2025