IPL 2022: पंजाब किंग्स अपने इन 3 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदने के लिए लगा सकती है 10 करोड़ से उपर की बोली

author-image
Sonam Gupta
New Update
punjab kings

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। मंगलवार को सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। Punjab Kings की बात करें, तो उन्होंने सभी को हैरान करते हुए कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया। वहीं मयंक अग्रवाल व अर्शदीप सिंह को रिटेन कर टीम में बरकरार रखा है।

टीम ने तमाम खिलाड़ियों को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है। लेकिन अब दिसंबर के आखिर में होने वाले मैगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन्हें पंजाब ने खुद रिलीज किया है, लेकिन अब उन्हें खरीदने के लिए बड़ी बोली तक जा सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें पंजाब अपने साथ वापस चाहेगी हर हाल में जोड़ना।

     Punjab Kings अपने 3 खिलाड़ियों को चाहेगी खरीदना

1- शाहरुख खान

shahrukh khan

इस लिस्ट में पहला नाम शाहरुख खान का आता है। शाहरुख को Punjab Kings ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन के दौरान 5.25 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था। मगर इस बार उन्हे रिलीज कर दिया है। हालांकि शाहरुख की हालिया फॉर्म और उनके बढ़ते कद को देखते हुए पंजाब की नजरें फिर से उनपर हो सकती है।

पंजाब किंग्स एक बार फिर मेगा ऑक्शन के दौरान शाहरुख खान को खरीदना चाहेगी। शाहरुख टी20 स्पेशलिस्ट है और बड़े शॉट्स लगाने के  लिए जाने जाते हैं। वह डेथ ओवर्स से तेज गति से रन बनाकर मैच की तस्वीर बदलने में माहिर है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी उन्होंने मुश्किल हालातों में विस्फोटक बैटिंग करते हुए न सिर्फ तमिलनाडु को विजेता बनाया बल्कि रातोंरात फिर से स्टार बन गए।

अभी तक खेले 11 आईपीएल मैचों में 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 21.86 की औसत और 134.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 153 रन बनाए हैं। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 47 रन का है।

2- मोहम्मद शमी

Punjab Kings Punjab Kings

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी Punjab Kings ने रिलीज कर दिया है, लेकिन शमी अभी भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जिनको टीम फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में फिर से अपने साथ जोड़ना चाहेगी। शमी को पंजाब किंग्स ने साल 2019 के आईपीएल ऑक्शन ने 4.80 करोड़ में खरीदा था।

बीते तीन सालों में मोहम्मद शमी ने अकेले अपने दम पर पंजाब को कई मुकाबले जीताए। पंजाब के लिए 42 आईपीएल मुकाबलों में शमी ने सिर्फ 22.83 की औसत के साथ कुल 58 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। इस दौरान उनका इकोनॉमी 8.26 का रहा और सबसे बढ़िया प्रदर्शन 3/15 का देखने को मिला।

पंजाब किंग्स इस प्रदर्शन और शमी की हालिया फॉर्म को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से ऑक्शन में उनको खरीदने के लिए जी जान लगा सकती है। शमी का पास 77 आईपीएल मैचों का अनुभव है और उनके खाते में 31.56 की औसत से कुल 79 विकेट दर्ज है।

3- रवि बिश्नोई

Punjab Kings Punjab Kings

लिस्ट में आखिरी नाम युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का आता है। बिश्नोई को Punjab Kings ने रिलीज कर दिया है। आईपीएल 2020 के दौरान पंजाब फ्रेंचाइजी ने रवि बिश्नोई को 2 करोड़ में खरीदा था और उन्होंने भी बीते दो सालों में टीम के लिए काफी जोरदार प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटौरी।

पंजाब किंग्स की नजरें एक बार फिर से बिश्नोई को मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदने पर रहेगी। 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अभी तक कुल 23 आईपीएल मैच खेले हैं और 25.25 की औसत के साथ 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं। 23 पारियों में उनका इकोनॉमी 6.97 का देखने को मिला।

बिश्नोई बिच के ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और विकेट भी लेते हैं। हाल फिलहाल के समय में उनका प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली रहा है और चूंकि आईपीएल 2022 भारत में ही खेला जाएगा तो मोहाली के मैदान पर रवि बिश्नोई को फायदा मिल सकता है। पंजाब जरूर उनको खरीदना चाहेगी।

Mohammed Shami shah rukh khan PUNJAB KINGS ravi bishnoi