Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

आईपीएल 2021 में बायो बबल में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि फिलहाल वह पूरी तरह से ठीक होकर घर पर आराम कर रहे हैं। मगर अपने क्वारेंटीन दिनों को याद करते हुए चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि केकेआर के सहमालिक शाहरुख खान ने सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया था।

Varun Chakravarthy ने बताया कैसा हुआ था महसूस

Varun Chakravarthy

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आईपीएल 2021 को आयोजित किया गया था। मगर बायो बबल में एक के बाद एक कोविड मामले सामने आए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से वरुण चक्रवर्ती कोविड पॉजिटिव आए थे। अब Varun Chakravarthy ने अपने कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर बताया,

“1 मई को मुझे थोड़ी थकान महसूस हुई। मुझे हल्का बुखार भी था। आनन-फानन में मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ. रिपोर्ट आने से पहले ही मुझे क्वारेंटाइन कर दिया गया। अगले दिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं घबरा गया। मेरे लिए आइसोलेशन में रहना आसान नहीं था। ऐसे में अपना मूड ठीक रखने के लिए नेटफ्लिक्स और अमेजॉन पर वेब सीरीज देखने लगा। बीच-बीच में रिश्तेदारों से वीडियो कॉल पर बात भी करता था। इस बीच खाना, दवाई और बाकी जरूरी चीजों का भी ध्यान रखता था।”

शाहरुख खान ने बढ़ाया था हौंसला

भारत में कोरोना वायरस के चलते हजारों लोग सही इलाज व आवश्यक संसाधनों के अभाव में अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे में Varun Chakravarthy को अहसास है कि मुश्किल वक्त में उन्हें सारी फैसिलिटी मिली, वह इसके लिए बहुत ही खुशकिस्मत रहे। साथ ही ये भी बताया कि टीम के मालिक शाहरुख खान ने सभी का हौसला बढ़ाया था। उन्होंने आगे कहा,

“मैंने कोविड-19 से उबरने के दौरान जो सीखा वो दूसरे लोगों और एथलीट्स के साथ भी शेयर करना चाहता हूं। खासतौर पर एथलीट्स को मेरी सलाह है कि कोरोना से ठीक होने के बाद कम से कम दो हफ्तों तक अपने शरीर को पूरा आराम दें और किसी तरह की ट्रेनिंग न करें। वहीं, नेगेटिव आने के बाद भी मास्क पहनना जारी रखें। मुझे एहसास हुआ कि मैं इस कठिन समय में अच्छा इलाज पाने के लिए कितना भाग्यशाली रहा हूं। टीम के साथ शाहरुख खान ने भी हर खिलाड़ी से बात कर उनका हौसला बढ़ाया था। मैं हर चीज के लिए आभारी हूं और प्रार्थना करता हूं कि सभी लोग ठीक हो जाएं और अपने परिवारों में वापस आ जाएं।”

अस्पताल से मिला था संक्रमण

Varun Chakravarthy

आईपीएल 2021 को बीसीसीआई ने सख्त नियमों के साथ बायो बबल में आयोजित किया था। मगर इसके बावजूद खिलाड़ियों का संक्रमित होना वाकई बड़ी और निराशाजनक बात रही। Varun Chakravarthy के लिए ऐसा कहा जा रहा था कि वह एक दिन पहले अस्पताल गए थे, हो सकता है उन्हें वहीं से संक्रमण हुआ। हालांकि इसके बाद और खिलाड़ी भी कोविड की चपेट में आए और टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।