Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में तीन महीने बचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लीग 14 मार्च से शुरू होने जा रही है। लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक बल्लेबाज की बल्ले ने खूब धमाल मचाया है। गेंदबाजों की कुटाई कर इस खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगा दिया है।
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के बल्ले ने मचाया धमाल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित किया है। मयंक अग्रवाल, करुण नायर, अनुज रावत, ईशान किशन समेत कई बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है। इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है। 28 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान अभिषेक शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया।
गेंदबाजों की कुटाई कर खेली धुआंधार पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई की पारी 48.5 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई। अथर्व अनकोलकर के अर्धशतक के दम पर टीम ने यह स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में पंजाब ने 29 ओवर में ही 249 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। ओपनिंग करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह ने छक्के-चौके की झड़ी लगाकर तूफ़ानी शतक जड़ा। उन्होंने 101 गेंदों में 150 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। इन बाउंड्री के बूते प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों में 116 रन बटोरें।
IPL 2025 के लिए था रिटेन
गौरतलब है कि प्रभसिमरन सिंह ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। इस टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला जमकर गरजा था। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 4 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया। 24 वर्षीय बल्लेबाज का पिछले साल प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों की 14 पारियों में 334 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक लगाए थे। वहीं, अगर बात की जाए उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने 34 मैच की 34 पारियों में एक शतक की बदौलत 756 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी भारत की C टीम, केएल राहुल कप्तान तो यशस्वी उपकप्तान
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से बाहर हुआ रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार, मैच से पहले टीम इंडिया की हार पर लगी मुहर