RCB जिसे कप्तान बनाने के देख रही है ख्वाब, वो फाफ से बड़ा है फ्लॉप, यकीन नहीं तो देख लें पिछली पारियां

आरसीबी (RCB) आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया. फ्रेंचाइजी जिस खिलाड़ी को इस सीचजन कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है, वो तो फाफ से भी ज्यादा फ्लॉप है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB जिसे कप्तान बनाने के देख रही है ख्वाब, वो फाफ से ज्यादा है फ्लॉप, यकीन नहीं तो पिछली 5 पारियों के आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश

RCB जिसे कप्तान बनाने के देख रही है ख्वाब, वो फाफ से ज्यादा है फ्लॉप, यकीन नहीं तो पिछली 5 पारियों के आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश Photograph: (Google Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 19 मार्च से हो सकती है. उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. क्योंकि, फ्रेंचाइजी को कप्तान की तलाश है. पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. उनकी गैर-हाजिरी में 18वें सीजन में नए कप्तान को उतारा जा सकता है. वह खिलाड़ी कौन होगा? इसकी अभी पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन, एक खिलाड़ी का नाम आगे चल रहा है. लेकिन, वो खिलाड़ी फाफ की तुलना में कहीं नहीं टिकता है. बल्लेबाजी में कोई खास आंकड़े नहीं हैं. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी....

क्या RCB इस खिलाड़ी को IPL 2025 में बना सकती है कप्तान ? 

RCB इस खिलाड़ी IPL 2025 में बना सकती है कप्तान
RCB इस खिलाड़ी IPL 2025 में बना सकती है कप्तान Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 में हर बार की तरह इस साल भी फैंस की नजर आरसीबी (RCB) पर रहने वाली है. फ्रेंचाइजी को ऐसे कप्तान की तलाश है जो उनका 17 सालों का इंतजार खत्म कर उन्हें आईपीएल का पहला टाइटल जीता सके. मीडिया की माने तो क्रुणाल पांड्या को आरसीबी का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

लेकिन, आईपीएल में क्रुणाल पांड्या को कप्तानी करने का कोई खास अनुभव नहीं है. उन्होंने कुल 6 मैचों में कैंप्टेंसी की है. जिसमें 3 मैचों में ही जीत मिली, हालांकि, उन्हें उन्हें घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैप्टेंसी करते हुए देखा गया. बता दें कि आरसीबी ने पांड्या को 5.75 करोड़ में खरीदा है. 

पिछली 5 पारियों में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

पिछली 5 पारियों में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
पिछली 5 पारियों में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन Photograph: (Google Images)
 क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) स्पिन बॉलिंग ऑल राउंडर है. उनकी आईपीएल में एंट्री साल 2016 में हुई थी. उसके बाद से वह लगातार आईपीएल का हिस्सा है. पिछले साल LSG की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 14 मैच खेले और 126.67 की औसत से सिर्फ 133 रन ही बना सके और 6 विकेट लेने में ही सफल रहे. वहीं आईपीएल 2025 के शुरु होने से पहले उनकी  5 पारियों के प्रदर्शन पर नजर डाले को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की आखिरी 2 मैचों में सिर्फ 7 और 30 रन ही बना सके.

वहीं विजय हजारे की 3 पारियोें में 80 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली. इसके अलावा 3 और 13 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. इतना ही गेंद से भी वो कुछ खास छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्रेंचाइजी उनके इन आकंड़े देखने को बाद कप्तान बनाए या फिर एक बार पूर्व कप्तान विराट कोहली की तरफ रूख कर सकता है. इसका फैसला आने वाले दिन में जल्द ही क्लियर हो जाएगा. 

Krunal Pandya IPL 2025 Faf Du Plessis RCB