RCB जिसे कप्तान बनाने के देख रही है ख्वाब, वो फाफ से बड़ा है फ्लॉप, यकीन नहीं तो देख लें पिछली पारियां
Published - 29 Dec 2024, 05:15 AM

क्या RCB इस खिलाड़ी को IPL 2025 में बना सकती है कप्तान ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/29/2rs2A3ZtrPK974qLUely.png)
आईपीएल 2025 में हर बार की तरह इस साल भी फैंस की नजर आरसीबी (RCB) पर रहने वाली है. फ्रेंचाइजी को ऐसे कप्तान की तलाश है जो उनका 17 सालों का इंतजार खत्म कर उन्हें आईपीएल का पहला टाइटल जीता सके. मीडिया की माने तो क्रुणाल पांड्या को आरसीबी का नया कप्तान बनाया जा सकता है.
लेकिन, आईपीएल में क्रुणाल पांड्या को कप्तानी करने का कोई खास अनुभव नहीं है. उन्होंने कुल 6 मैचों में कैंप्टेंसी की है. जिसमें 3 मैचों में ही जीत मिली, हालांकि, उन्हें उन्हें घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैप्टेंसी करते हुए देखा गया. बता दें कि आरसीबी ने पांड्या को 5.75 करोड़ में खरीदा है.
पिछली 5 पारियों में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/29/0yU4oe9U0AHe1nl5thiK.png)
वहीं विजय हजारे की 3 पारियोें में 80 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली. इसके अलावा 3 और 13 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. इतना ही गेंद से भी वो कुछ खास छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्रेंचाइजी उनके इन आकंड़े देखने को बाद कप्तान बनाए या फिर एक बार पूर्व कप्तान विराट कोहली की तरफ रूख कर सकता है. इसका फैसला आने वाले दिन में जल्द ही क्लियर हो जाएगा.
Tagged:
Krunal Pandya IPL 2025 Faf Du Plessis RCB