Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की विशाल बल्लेबाजी एक बार फिर कंगारू गेंदबाजों के सामने एक्सपोज हुई है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इतना ही नहीं भविष्य में भी इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों के भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है वह 3 खिलाड़ी ?
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर आलोचकों के निशाने पर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी निराश किया है. रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 3 और 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो घए. जबकि गाबा में सिर्फ 10 रन ही बना सके. वहीं मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. इस खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की भारतीय टीम में जगह नहीं बनती है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टेस्ट प्रारूप से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
2. हर्षित राणा
हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विकेटों की झड़ी लगा दी. जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता ने सोशल मीडिया के फैंस के दबाब में आकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में पिच से मदद मिली तो राणा 2 पारियों में 4 विकेट लेने में सफल रहे.
लेकिन, एडिलेड में जैसे ही परिस्थिति गेंदबाजी के विरुद्ध दिखी तो हर्षित राणा अपनी स्किलन नहीं दिखा पाए और काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने बिना विकेट लिए 86 रन लुटा दिए. टेस्ट में बने रहने के लिए उन्हें अभी गेंदबाजी पर काफी काम करना होगा नहीं तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें किसी भी किमत में चांस नहीं देंगे.
3. मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है. सिराज पूरी तरहब से लय में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ साधारण बॉलिंग की. उसके बावजूद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल किया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया में वहीं हुआ जिसका डर था. सिराज विकेट लेने में पूराीा तरह से विफल रहे. उन्होंने दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं दिया.
जिसकी वजह से कंगारू बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ चढ़कर बैटिंग की. मगर, अब यहां से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोई लापरवाही नहीं करने वाले हैं. अगर, सिराज मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में विकेट नहीं लेते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ इस 22 साल के खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा के लाडले ने छीन ली जगह