रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में भारत को हार मिली थी. वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान के करीबी माने जाने वाला ये खिलाड़ी इस 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी के करियर का रोड़ा बन गया है. इस प्लेयर को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन, वो कोई खास प्रदर्शन नहीं सके वहीं रोहित शर्मा के लाडले ने चांस मिलते ही अपनी करामात दिखाकर सेलेक्टर्स को अपना दिवाना बना लिया है और अब उसकी वजह से 22 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी के लिए मुसीबत आ खड़ी है या यूं कहें कि टीम इंडिया में उनकी जगह पर कब्जा कर लिया गया है....?
Rohit Sharma का चहेता बना इस खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एक युवा खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, वह खिलाड़ी इन मौको को भुना नहीं पाया. वहीं टी20 में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार ने भी उस पर विश्वास दिखाया. लेकिन, उस खिलाड़ी ने एक बार फिर टीम प्रबंधन को निराश किया वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले रियान पराग हैं.
उनके बल्ले से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वनडे और टी20 में रन नहीं निकले. जिसकी वजह से उनका टीम से पत्ता साफ कर दिया गया. अब हैरानी की बात ये है कि रोहित का चहेता उनके करियर पर हमेशा के लिए ग्रहण बनने के लिए टीम में कुंडली मारकर बैठ गया है.
रियान पराग ने 10 पारी में बनाए थे सिर्फ 111 रन
रियान पराग (Riyan Parag) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से काफी रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में भी उनका धमाल देखने को मिला. लेकिन, इंटरनेशन क्रिकेट में उनकी शुरुआत कोई खास नहीं रही. बता दें कि वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 15 रन ही बना सके. जबकि टी20 में 9 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने साधारण गेंदबाजी करते हुए 17.66 की औसत से 106 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक 34 रनों की पारी ही खेल सके. वहीं जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ आईपीएल में खेलने वाले तिलक वर्मा को मौका मिला तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ टीम में जगह पक्की कर ली.
रोहित शर्मा के चहेते तिलक वर्मा कर सकते हैं उन्हें रिप्लेस
टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों की भरमार है. अगर कोई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के चलते बाहर होता है तो उसका दोबारा भारतीय टीम में वापसी करना आसान नहीं होता है. ऐसे में भारतीय टीम से बाहर हुए रियान पराग के लिए वापसी करना किसी मुश्किल से कम नहीं होगा. इसके पीछे का बड़ा कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लाडले तिलक वर्मा हैं जिन्होंने टी20 के बाद वनडे के लिए भी अपनी दावेदार पेश कर दी है. क्योंकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से बैक टू बैक शतकीय पारी देखने को मिली थी. मध्य क्रम में वह रियान की जगह पहली पसंद हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया को चौंकाया, शतक जड़ मेलबर्न की धरती को हिलाया, फिर भी इतने रन से पीछे भारत