दुबई भ्रमण पर निकला है टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, एक भी मैच में रोहित-गंभीर जगह देने को नहीं राजी

Published - 04 Mar 2025, 06:31 AM

Team india Rishabh pant (1)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) नॉकआउट स्टेज पर है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम आमने-सामने है। ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में कप्तान रोहित बदलाव करके खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो सिर्फ टीम के साथ दुबई भ्रमण के लिए गया है। इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग-11 में जगह देने के लिए राजी ही नहीं है।

इस होनहार खिलाड़ी को नहीं मिल रही जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक टीम इंडिया (Team India) के एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। ऋषभ पंत की जगह टीम में केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर लगातार मौके मिले हैं। साथ ही राहुल ने इस मौके का भरपूर्ण फायदा भी उठाया है। वो लगातार अच्छे कैच और स्टंपिंग कर रहे हैं। जिसके चलते होनहार खिलाड़ी ऋषभ पंत की टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बन पा रही है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत सिर्फ टीम इंडिया के साथ दुबई सिर्फ घूमने के लिए गए हैं।

रोहित-गंभीर का फैसला, नहीं मिलेगी जगह?

ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग-11 (Team India) में जगह देने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित ने हर्षित राणा की जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती को जगह दी थी। लेकिन प्लेइंग-11 में पंत की जगह बनती नहीं दिख रही। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में इसी टीम स्क्वॉड के साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ सीरीज खेली थी।

सीरीज के तीनों मैच में केएल राहुल को जगह मिली थी। जबकि केएल राहुल सीरीज में 2 रन, 10 रन और 40 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। फिर भी पंत को एक भी मैच में मौका नहीं मिला। बता दें, टीम अनाउंसमेंट के दौरान हेड कोच गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कहा था कि पंत महज टीम का हिस्सा हैं और उन्हें मौका जरूरत के हिसाब से मिलेगा, लेकिन राहुल इस समय टीम के पहले विकेटकीपर हैं।

पंत हुए इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

भले ही ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉरियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। पंत को बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर की कैटेगरी में जगह दी गई है। बता दें, दिसंबर 2023 में ऋषभ पंत एक भंयकर कार एक्सीडेंट हुआ था। लेकिन खिलाड़ी ने करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी की थी। ये अवॉर्ड मौत को मात देकर शानदार वापसी करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इस अवॉर्ड की अनाउंसमेंट 21 अप्रैल को होगी।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता पर अब हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, बोले- ‘उसे पता क्या है जो वो ऐसी...’

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक होते ही इंस्टा पर धनश्री वर्मा ने किया VIDEO पोस्ट, बोलीं- ‘डोन्ट टच मी...’

Tagged:

team india Champions trophy 2025 rishabh pant kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.