रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता पर अब हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, बोले- ‘उसे पता क्या है जो वो ऐसी...’

कांग्रेस महिला नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अनफिट कप्तान कहा था. उनके इस बयान ने काफी तूल पकड़ लिया है. वहीं अब अस मामले में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कूद पड़े हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता को लताड़ भी लगाई है...।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता पर अब हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, बोले- ‘उसे पता क्या है जो वो इस तरह की...’

रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता पर अब हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, बोले- ‘उसे पता क्या है जो वो इस तरह की...’ Photograph: (Google Images)

Harbhajan Singh: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जो कुछ टीम ने दिया है शायद ही कोई खिलाड़ी ऐसा कर पाए. वह एक बेहतरीन कप्तान होने के साथ साथ दुनिया के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज भी है. लेकिन, कांग्रेस  महिला नेता शमा मोहम्मद ने रोहित को लेकर एक अलग ही विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने भारतीय कप्तान अनइंप्रेसिव कप्तान यानी अनफिटन कप्तान कहा है. उनकी इस बात पर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है. वहीं अब इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता पर तीखा प्रहार किया. 

भज्जी ने रोहित को मोटा कहने पर कांग्रेस नेता को लगाई लताड़ 

Harbhajan Singh ने रोहित को मोटा कहने पर कांग्रेस नेता को लगाई लताड़ 
Harbhajan Singh ने रोहित को मोटा कहने पर कांग्रेस नेता को लगाई लताड़  Photograph: (Google Images)

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बचाव करते हुए खिलाड़ियों की इज्जत करने की मांग की है. हरभजन यहीं नहीं रूके उन्होने आगे कहा कि,

"शायद उन्हें पता नहीं हैं कि एक नेशनल खिलाड़ी को किन-किन फिटनेस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. अगर वह एक अनफिट खुलाड़ी होते तो इस समय मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं होते. क्या वह फिटनेस कोच हैं, बीसीसीआई अध्यक्ष हैं या किसी खेल विशेषज्ञ से जुड़ी हैं. मुझे लगता है कि शमा मोहम्मद को फिटनेस के सही मापदंडों का ज्ञान नहीं है". 

हमें सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस या व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा करने के बजाय उनके योगदान पर ध्यान देना चाहिए.

''खिलाड़ी भी इंसान है उनकी भावनाएं होती हैं''

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी फिटनेस को लेकर कुछ लोग छींटाकशी कर एक सस्ती लोकप्रिया चाहते हैं. कांग्रेस नेता से पहले भी कई लोगों ने हिटमैन की फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठाए थे. लेकिन, उन्होंने टी20 का खिताब जीतकर अपने आलोचकों को बचा दिया था कि उनका क्रिकेट में कोई सहानी नहीं है.

अब चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने के से सिर्फ दो कदम दूर है. वहीं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने वीडियों में कहा कि खिलाड़ी इंसान हैं. उनकी भावनाए होती है. यह देखकर काफी दुख होता है जब उनके बारे में इस तरह की बातें करते हैं. वह अपनी फिटनेस की वजह के टीम में है. रोहित एक अद्भुत लीडर है. उन्होंने टीम के लिए काफी कुछ किया हुआ है. 

शमा मोहम्मद को रोहित शर्मा पर टिप्पणी करना पड़ा भारी 

कांग्रेस महिला नेता शमा मोहम्मद को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. उनकी पार्टी ने  इस बयान से किनारा कर लिया है. जिसके  बाद शमा मोहम्मद भारतीय कप्तान को अनफिट कप्तान कहने के बाद बुरी तरह से घिर गई. सोसल मीडिया पर पर उनकी जमकर आलोचना हुई. जिसकी वजह से उन्हें एक्स से अपना ये पोस्ट भी डिलिट करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस बात पर सफाई भी देनी पड़ी और कहा कि, यह मेरी व्यक्तिग राय है दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में देखें को रोहित अनइंप्रेसिव कप्तान के रूप में नजर आते हैं. 

हजभजन सिंह का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़े: IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI आई सामने! स्मिथ ने इन 2 मैच विनर्स को दिखाया बाहर का रास्ता

team india Rohit Sharma harbhajan singh