IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI आई सामने! स्मिथ ने इन 2 मैच विनर्स को दिखाया बाहर का रास्ता
Published - 04 Mar 2025, 03:41 AM

Table of Contents
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। दोनों टीमें फाइनल में जगह पक्की करने के लिए आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक बार भी नहीं हारी हैं। भारत ने तीनों मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता और दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। अब इस मैच में कंगारू टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी। इस पर सभी की नजरें रहेंगी। क्योंकि यह लगभग तय लग रहा है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में किसे मौका मिलेगा। इस पर काफी असमंजस की स्थिति है। ऐसे में आइए आपको कंगारू टीम की संभावित अंतिम 11 के बारे में जानकारी देते हैं।
IND vs AUS मैच में कंगारू टीम की प्लेइंग 11
मालूम हो कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल (IND vs AUS) से पहले मैथ्यू शॉर्ट को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया है। कूपर कोनोली स्पिन गेंदबाज हैं। उनके इसमें खेलने की संभावना है। लेकिन वे बतौर ओपनर नहीं खेले। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बतौर ओपनर खेलते नजर आ सकते हैं। मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। उनके बाद जोश इंग्लिस नजर आ सकते हैं। यानी सभी खिलाड़ी अपने मूल स्थान से एक स्थान पर खेलने वाले हैं।
गेंदबाजी में खेलेंगे चार स्पिनर
इसके बाद गेंदबाजी की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत (IND vs AUS) के खिलाफ नाथन एलिस की जगह तनवीर संघा को मौका दे सकती है। वे एडम जाम्पा के साथ स्पिन विभाग संभालेंगे। उनके अलावा स्पिनर के तौर पर कूपर कोनोली होंगे। यानी ऑस्ट्रेलिया भी चार स्पिनरों के साथ खेलने वाली है।
जानकारी है कि ग्लेन मैक्सवेल भी चौथे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि भारत भी चार स्पिनरों के साथ खेलेगा। क्योंकि दुबई की पिच पर अब तक इसी स्पिनर का दबदबा देखने को मिला है। इसका अंदाजा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से लगाया जा सकता है, जिसमें स्पिनरों ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के साथ चाल चली
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भी भारत (IND vs AUS) की चार स्पिनरों को एक साथ खिलाने की रणनीति अपना सकता है। तेज गेंदबाजों में स्पेंसर जॉनसन और बेन ड्वारशीस ही अहम भूमिका निभाएंगे।
IND vs AUS सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशीस, कूपर कोनोली, तनवीर संघा, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
ये भी पढ़िए : 4,4,4,4,4,4,4....., अक्षर पटेल के बल्ले से आया तूफान, 16 चौके और 1 छक्का जड़ खेली 101 रन की तूफानी पारी
Tagged:
team india australia cricket team ind vs aus steve smith