New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/tbwmACIiHHl3vmrNfKSb.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Axar Patel: अक्षर पटेल भारत के एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने हमेशा भारत के लिए तारणहार का काम किया है। यानी कभी बल्ले से तो कभी गेंद से उनका प्रदर्शन भारत की लाज बचाता है। यही वजह है कि वे भारत के एक महान खिलाड़ी हैं। उनकी महानता का अंदाजा उनकी कई पारियों को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर 101 वाली पारी जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को खूब परेशान करते हुए खूब रन बनाए थे। तो चलिए आपको उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल 9 साल पहले रणजी में गुजरात और बड़ौद के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों ने खूब रन बनाए। लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) के नाबाद शतक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बापू के नाम से मशहूर पटेल ने बड़ौद के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 185 गेंदों का सामना किया. साथ ही उनके बल्ले से 16 छक्के और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला. उनके अलावा मनप्रीत जुनेजा ने भी 201 रनों की पारी खेली. लेकिन पटेल का शतक अनोखा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय किसी को उम्मीद नहीं थी कि अक्षर पटेल (Axar Patel) बल्ले से ऐसा कुछ करेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया। हालांकि मैच ड्रॉ रहा। लेकिन अक्षर आकर्षण का केंद्र रहे। घरेलू क्रिकेट में यह उनका इकलौता शतक है। इसके अलावा उन्होंने कभी शतक के तीन अंकों का जादुई आंकड़ा नहीं छुआ है। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने जरूर अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने इस मैच में ऑलराउंडर बरोड़ के खिलाफ 3 विकेट भी चटकाए।
अगर फर्स्ट क्लास मैचों में अक्षर पटेल(Axar Patel) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 56 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 की इकॉनमी से 195 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।