IND vs AUS: सेमीफाइनल से पहले देख लें भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड, चैंपियन बनने की टूट जाएगी आस

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS )के बीच कल यानी 4 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 IND vs AUS ,  team India, india vs Australia , champions trophy 2025

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 4 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। जो टीम हारेगी उसका टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस काफी टेंशन में हैं। क्योंकि जब-जब पीली जर्सी वाली टीम के सामने भारत ने नॉकआउट का सामना किया है। उन्होंने भारत का सपना तोड़ दिया है। ऐसे में आइए आपको सेमीफाइनल से पहले उन चार नॉकआउट के बारे में बताते हैं, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर टूर्नामेंट में नुकसान पहुंचाया। आइए जानते हैं

IND vs AUS चार मौके जब ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट में भारत को हार का सामना करना पड़ा

भारत 2023 वनडे वर्ल्ड से बाहर हो गया

अगर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की जीत ने सभी को सबसे ज्यादा परेशान किया है। तो वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत ने लगातार 10 मैच जीते। लेकिन 11वें यानी फाइनल मैच में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही।

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS)  को 248 रनों से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रही। सिर्फ अजिंक्य रहाणे ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा। कोई अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। ओवल के मैदान पर भारत के इस शर्मनाक प्रदर्शन से हर कोई नाखुश था।

2015 के सेमीफाइनल वर्ल्ड कप में हारा था भारत

10 साल पहले 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से हुआ था। इस दौरान टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर चरमरा गया था। मिडिल ऑर्डर में भी कुछ खास नहीं रहा था। इस दौरान भारत ऑस्ट्रेलिया से 95 रनों से हार गया था। अगर सेमीफाइनल मैच में गेंदबाजी की बात करें तो वह भी निराशाजनक रही थी। यहां कंगारुओं के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था। 

2003 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हार 

22 साल पहले 2003 वनडे वर्ल्ड कप में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से फाइनल मुकाबले में हुआ था। ये हार भी टीम इंडिया को आज तक सालती है। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन सेमीफाइनल में भारत की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए थे। जवाब में भारत 234 रन ही बना सका था। नतीजतन सौरव गांगुली की टीम को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़िए: इस टैलेंटेड खिलाड़ी के साथ गौतम गंभीर कर रहे हैं सौतेला व्यवहार, अपने दम पर टीम इंडिया को जिताकर दिये हैं कई मैच

team india india vs australia ind vs aus Champions trophy 2025