Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया चैंपियनशिप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने तीनों मैच जीते। इन तीनों ही मैचों में कोच गंभीर ने प्लेइंग 11 में काफी अच्छे फैसले लिए और अच्छे खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को नजरअंदाज किया, जो शानदार प्रदर्शन कर सकता है। लेकिन प्रयोग और टेस्टिंग के चलते उसे नजरअंदाज किया गया और बेंच पर बैठाया जा रहा है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया एक भी मौका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/Tbc4VkEkQ8EWci90mbSU.png)
दरअसल विकेटकीपर के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली पसंद केएल राहुल हैं। लेकिन वह बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं हैं। टीम इंडिया के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में एक प्रॉपर बल्लेबाज है। लेकिन यहां इंग्लैंड सीरीज में कोच गंभीर ने एक प्रयोग किया, जिसमें उन्होंने अक्षर पटेल को मौका दिया। उन्होंने अक्षर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए चुना। अब यह फैसला सही साबित हुआ। पटेल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया।
ऋषभ पंत को किया जा रहा नजरअंदाज
इंग्लैंड सीरीज के बाद से अक्षर पटेल लगातार भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। वह शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में गौतम गंभीर इसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन उनका यह फैसला ऋषभ पंत (Gautam Gambhir) जैसे खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है, जो शानदार होने के बावजूद एक भी मौके के हकदार नहीं बन पाए हैं। आपको बता दें कि पंत ने तूफानी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। लेकिन उन्हें भारत के लिए एक भी मौका नहीं मिला है।
ऐसा रहा है पंत का वनडे करियर
अगर ऋषभ पंत के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 31 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 33.5 की औसत से 871 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं
ये भी पढ़िए: न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 11 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली की हुई जय जयकार, मिला खास सम्मान