न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 11 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली की हुई जय जयकार, मिला खास सम्मान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेला। उम्मीद थी कि वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन वह महज 11 रन पर आउट हो गए।
Virat Kohli:विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेला। उम्मीद थी कि वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन वह महज 11 रन पर आउट हो गए। गैलेन फिलिप्स ने शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन महज 11 रन बनाने के बाद भी कोहली की तारीफ हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद उन्हें एक खास अवॉर्ड मिला। आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है
Virat Kohli को मिला सिर्फ यह अवॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली बेस्ट हुए बेस्ट फील्ड के अवॉर्ड से सम्मानित
दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बेस्ट फील्डर का मेडल दिया जाता है। मैच के दौरान बेहतरीन फील्डिंग दिखाने वाले खिलाड़ी को फील्ड कोच टी दिलीप यह मेडल देते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऐसी बेहतरीन फील्डिंग दिखाई, जिसके बाद कोच टी दिलीप ने उन्हें इस मेडल से सम्मानित किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कोहली को 'इम्पैक्ट फील्डर' अवॉर्ड दिया।
कोच टी दिलीप ने कोहली को मेडल दिया
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैट हेनरी का बेहद शानदार कैच पकड़ा था। इतना ही नहीं, उन्होंने मैच के दौरान बेहद शानदार फील्डिंग भी की थी। कोहली ही नहीं बल्कि अक्षर पटेल ने भी शानदार फील्डिंग की थी। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने मैच में बेहतरीन फील्डिंग की थी। लेकिन कोहली ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए यह मेडल अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में भी ऐसी ही फील्डिंग की उम्मीद रहेगी
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की छह विकेट से जीत के बाद यह अवॉर्ड जीता था। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए शिखर धवन ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इम्पैक्ट फील्डर का मेडल दिया था। ऐसे में अब सभी फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसी ही बेहतरीन फील्डिंग की उम्मीद करेंगे। ताकि भारत नॉकआउट मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच सके और खिताब के लिए संघर्ष कर सके।