युजवेंद्र चहल से तलाक होते ही इंस्टा पर धनश्री वर्मा ने किया VIDEO पोस्ट, बोलीं- ‘डोन्ट टच मी...’

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें धनश्री तलाक होते ही ‘डोन्ट टच मी’....

author-image
CA New Staff
New Update
Dhanashree Verma posted VIDEO on Insta as soon as she got divorced from Yuzvendra Chahal said- Don't touch me

टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक हो चुका है। लेकिन तलाक होते ही डांसर धनश्री सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर कैजुअल संडे मनाती दिखी। चहल से तलाक होते ही धनश्री ने एक वीडियो पोस्ट किया। जिसपर फैंस ने धनश्री को काफी ट्रोल भी किया। वीडियो में धनश्री (Dhanashree Verma) के चेहरे की खुशी देखकर बिल्कुल मालूम नहीं पड़ता है कि उनका हाल ही में तलाक हुआ है। 

धनश्री बोलीं ‘डोन्ट टच मी...’

Dhanashree Verma dance after divorce

युजवेंद्र चहल से तलाक होने के बाद धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने ‘डोन्ट टच मी’ गाने पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस डांस वीडियो के कैप्शन में धनश्री ने लिखा ‘सिर्फ एक कैजुअल संडे’ वीडियो देखकर मालूम होता है कि वायरल वीडियो उन्होंने बेडरूम में बनाया है। हालांकि, उनके डांस मूव्स इंटरनेट पर पसंद भी किए जा रहे हैं। बता दें, धनश्री वर्मा पेशे से एक डांसर, कोरियोग्राफर और डॉक्टर हैं। बीते काफी समय से वो युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरों ने सुर्खियां बटोर रखी थीं, तो हाल ही में दोनों कानूनी तौर पर अलग हुए। जबकि धनश्री ने अपना ससुराल महीनों पहले ही छोड़ दिया था।

यूजर्स ने एलिमनी को लेकर किया ट्रोल

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के वायरल वीडियो पर कुछ यूजर्स ने उनके डांस की तारीफ की, तो कई यूजर्स ने धनश्री को एनिमनी को लेकर खूब सुनाया। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि 60 करोड़ की एलिमनी लेकर डांस कर रही हो। बता दें, काफी समय से ये बात चर्चा में है कि धनश्री ने युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ की एलिमनी की मांग की है। हालांकि, तलाक के दिनों में धनश्री की वकील ने इस बात से इंकार किया था। धनश्री के वकील ने कहा था कि मीडिया को रिपोर्टिंग से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी गलत जानकारी फैलाई जा रही है।  हम उन दावों से बेहद नाराज हैं जो एलिमनी के अमाउंट को लेकर फैलाई जा रही है। मैं साफ कर दूं कि ऐसी कोई राशि कभी नहीं मांगी गई, न ही पेश की गई। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।

ऑनलाइन हुई थी धनश्री और चहल की मुलाकात

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की मुलाकात एक ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी। कोरोना काल के दौरान चहल ने धनश्री से ऑनलाइन क्लास ली थी। जहां पर पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। धनश्री कई मैच में चहल को सपोर्ट करने मैदान में पहुंची। लेकिन फिर दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। दोनों की शादी 5 साल भी नहीं दिक सकी और दोनों अलग हो गए। 

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- वनडे में अब नंबर-5 पर भी केएल राहुल की जगह हुई खत्म, रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया इसका सही दावेदार

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों की पक्की हुई जगह, गौतम गंभीर अपनी जिद पर ले जाएंगे विदेश, BCCI की नहीं सुनेंगे एक

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma video viral