इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों की पक्की हुई जगह, गौतम गंभीर अपनी जिद पर ले जाएंगे विदेश, BCCI की नहीं सुनेंगे एक

टीम इंडिया को इंग्लैंड सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करनी है। इस सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

author-image
CA New Staff
New Update
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने में व्यस्त है। चैंपिंयस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वॉड में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। जिसके बाद कुछ युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ले जाया जा सकता है। इसमें इन तीनों खिलाड़ियों का नाम प्रमुखता से शामिल हो सकता है। इन तीनों प्लेयर्स ने घरेलू सीजन में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। 

करुण नायर

Tanush Kotian  (2)

टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) की हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड सीरीज में वापसी करा सकते हैं। खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज में करुण नायर की वापसी पक्की है। करुण नायर ने इस साल घरेलू सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सेंचुरी लगाकर उन्होंने अपनी टीम विदर्भ को तीसरी बार रणजी चैंपियन बनाया है। 

वहीं अगर उनके इस सीजन के कारनामों की बात करें, तो करुण ने फाइनल में केरल के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का 23वां शतक लगाया। रणजी सीजन में उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। इस रणजी सीजन करुण ने 9 मैच की 16 पारियों में 863 रन बनाए। घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर इस सीजन इनका 9वां शतक रहा। वहीं,खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8,000 रन भी पूरे कर लिए। बता दें, करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2016 में तिहरा शतक जड़ा था।

वरुण चक्रवर्ती

Tanush Kotian  ()

33 साल के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टेस्ट डेब्यू का मौका दे सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया गया था। जहां पर खिलाड़ी ने 14 विकेट अपने नाम कर लिए थे।

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू का मौका मिला था, जहां खिलाड़ी ने एक विकेट लिया था। फिर खिलाड़ी को सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेलने का मौका मिला। जहां पर उन्होंने पंजा खोला और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए। खिलाड़ी को आगामी इंग्लैंड सीरीज में मौका मिल सकता है। 

तनुष कोटियान

Tanush Kotian

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 26 साल के युवा तनुष कोटियान को भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौका दे सकते हैं। खिलाड़ी ने घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। तनुष कोटियान ने फर्स्ट क्लास के 37 मैच खेले हैं। जहां तनुष कोटियान (Tanush Kotian) ने 1809 रन बनाए हैं और 112 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, तनुष कोटियान ने लिस्ट ए के 21 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने 129 रन बनाए हैं और 22 विकेट भी लिए हैं। खिलाड़ी को सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में इंग्लैड के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड के लिए सेमीफाइनल में यह भारतीय ऑलराउंडर अकेला ही है काफी, मिनटों में दिखा देगा पवेलियन की राह

ये भी पढ़ें- KKR ने किया अपने नए कप्तान के नाम का किया ऐलान, वेंकटेश नहीं बल्कि इस 1.5 करोड़ी खिलाड़ी को सौंपी IPL 2025 में कमान

Gautam Gambhir team india Ind vs Eng tanush kotian