वनडे में अब नंबर-5 पर भी केएल राहुल की जगह हुई खत्म, रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया इसका सही दावेदार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ही नहीं आने वाले समय भी बैटिंग ऑर्डर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केएल राहुल के बजाय इस खिलाड़ी को नंबर-5 का असली दावेदार बताया है....।
नंबर-5 पर भी अब वनडे में केएल राहुल की खत्म हुई जगह, Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को बताया इसका सही दावेदार Photograph: (Getty Images)
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होगा. कुछ घंटों के बाद दोनों टीमें मैदान पर होगी. इस अहम मुकाबसे स पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने दूसरे खिलाफ खास रणनीतियां तैयार की है. वहीं इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. रोहित हमेशा की तरह कूल नजर आए. उन्होंने हसमुख अंदाज में तीखे सवालों का जवाब मुस्कुराकर दिया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि नंबर-5 पर केएल राहुल क्यों बैटिंग के लिए क्यों नहीं भेजा रहा हैं तो हिटमैन ने इसका जवाब जो दिया वो चौंकाने वाला था..।
Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया से जवाब
Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया से जवाब Photograph: ( Google Image )
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टॉप बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से कोलेप्स हो गया था. महज 30 रन के स्कोर पर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. जिसके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस बड़े टूर्नामेंट में बाए हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) का बैटिंग के में प्रोमोशन किया गया है.
केएल की जगह उन्हें उन्हें ऊपर बैटिंग करने के लिए भेजा जा रहा है. नंबर-5 की पोजिशन पर अक्षर पटेल ने ठीक ठाक बैटिंग की है. अक्षर को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला फिर से फायदेमंद साबित हुआ. जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"अक्षर पटेल के बारे में बात करें तो देखिए, हम उनसे यही चाहते थे. जब हमने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू की थी, त ही उन्हें स्पष्ट संदेश दिया गया था कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, आप नंबर 5 पर ही बल्लेबाजी करेंगे."
अक्षर पटेल की बैटिंग क्रम को लेकर टीम का माइंट सेट है
अक्षर पटेल पिछले 1 साल से टीम का अहम सदस्य बन गए हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग में काफी सुधार किया है जो मैदान पर साफ झलकता भी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जब विकेटों का पतन हो रहा था तो अक्षर पटेल सूझबूझ दिखाई और 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जिसकी वजह से भारत को अंत में 44 रनों से जीत भी मिली. अक्षर ने रन नहीं बनाए होते तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती थी. पटेल टीम के लिए एक संकटमोचन की भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले टी20 विश्व कप में भी देखा जा चुका है.
उन्होंने विराट कोहली के साथ एक बड़ी पार्टनरशिप जमाई और 31 गेंदों में 47 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए थे. वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी में मध्य क्रम में बड़ा किरदार अदा कर रहे हैं. इसके बाद आने वाले समय में भी जाहिर है कि वनडे में वो नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दें. ऐसा होता है तो केएल राहुल से ये नंबर भी छिन जाएगा, जैसा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद अपने बयान में साफ कर चुके हैं.