IND vs AUS मैच को लगी पाकिस्तान की बुरी नजर, बारिश के चलते सेमीफाइनल होगा रद्द! तो इस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट
Published - 03 Mar 2025, 11:47 AM

Table of Contents
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बारिश का साया मंडरा रहा है. पाकिस्तान में बारिश की वजह से मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच भी भेंद चढ़ गया. वहीं दुबई में भी भारत के मैचों पर बादलों का खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन, इस मैच को लेकर वेदर रिपोर्ट का काफी डराने वाली सामने आ रही है. चलिए आपको इस मैच से पहले बताते हैं कि पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. बारिश की चलते यह मैच धूल जाता है किस टीम को फाइनल का टिकट मिल सकती है ?
IND vs AUS सेमीफाइनल मैच पर मंडराए खतरे के बादल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/5aDm63aBseEhQhvWZdW6.jpg)
विश्व भर की निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच पर टीकी हुई है. फैंस इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित है. दोनों टीमो के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन, इस मैच को बुरी नजर लग सकती है. क्योकि, वेदर रिपोर्ट क्रिकेट प्रेमियों को दिल दुखा सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगरवार को दुबई में बादल छाए रहेंगे. इतना नहीं बारिश होने की संभावना 10 फीसद है जो मौसम खराब रहने पर बढ़ भी सकती है. ऐसे में बारिश इस मैच का मचा किरकिरा कर सकती है. वहीं तापमान पर नजर डाले तो अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. शाम होने के बाद तापमान 25 डिग्री सेल्सियस गिरने का अनुमान है.
मैच रद्द होने पर कौन-सी टीम फाइनल में करेगी प्रवेश?
बारिश के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाला मैच अगर रद्द हो जाता है तो क्या होगा? यह सवाल क्रिकेट प्रेमियों के मन में जरूर चल रहा होगा. बता दे कि नियम के मुताबिक जो भी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल में जाने का मौका दिया जाता है. ऐसे में भारत को घबराने की जरूरत नहीं है. वह अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा 6 अंकों के साथ टॉप पर है.
IND vs AUS: भारत की फिरकी में फंस सकते हैं कंगारू बल्लेबाज!
ऑस्ट्रेलिया टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में पाटा पिच पर खेले हैं. जहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. लेकिन, सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है. जहां पिच एक दम धीमी है. ऐसे में कंगारू टीम के बल्लेबाज भारत की फिरकी में फंस सकते हैं. भारत ने 5 स्पिनर्स अपने स्क्वाड में शामिल किए हैं जो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के गले की फांस बन सकते हैं. भारत यहां 3 मैच खेल चुका है. जबकि ऑस्ट्रेलिया यहां कि पिच से बिल्कुल अंजान रहने वाला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कंडीशन को कैसे हैंडल करते हैं.
Tagged:
Champions trophy 2025 ind vs aus steve smith Rohit Sharma