IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI-T20 के लिए एक साथ हुआ टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या-हार्दिक कप्तान, गिल-संजू उपकप्तान, 5 खिलाड़ियों को रेस्ट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। 22 जनवरी को टी20 मैच खेलकर इंग्लिश टीम के भारत दौरे का आगाज करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs ENG टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG T20-ODI

IND vs ENG: न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। 22 नवंबर से 7 जनवरी 2025 भारत बनाम टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता अपने पांच सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। ऐसे में हार्दिक पंड्या को वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जबकि IND vs ENG टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। इसके लिए कैसी हो सकती है टीम, आइये डालते हैं इस पर एक नजर....

इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या-हार्दिक बने कप्तान

hardik pandya

इंग्लैंड टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। यह श्रृंखला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेली जाएगी। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए तरोताजा रखने के लिए सीरीज में आराम दे सकते हैं। संभावना है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को टीम से ड्रॉप कर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।

इनके अलावा जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का भी टीम से पत्ता कट सकता है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वनडे टीम का नेतृत्व हार्दिक पंड्या कर सकते हैं। उनके साथ ही एक युवा ब्रिगेड वनडे श्रृंखला के लिए उतर सकती है।

IND vs ENG: इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा आराम!

हार्दिक पंड्या वनडे क्रिकेट में पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में उन्होंने कप्तान की भूमिका निभाई थी। इस दौरान भारत ने दो मैच जीते और एक में हार का सामना करना पड़ा। एकदिवसीय सीरीज में उपकप्तान की भूमिका के लिए शुभमन गिल को नियुक्त किया जा सकता है। वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके है।

बात की जाए टी20 टीम की तो इसमें कप्तान के रोल में सूर्यकुमार यादव का नाम तय है। जबकि उपकप्तान के लिए मैनेजमेंट संजू सैमसन का रुख कर सकती है। इन दिनों उन्हें इस फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर टीम में तवज्जो दिया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें आईपीएल में कैप्टेंसी का लंबा एक्सपीरियंस है। ऐसे में उन्हें बोर्ड ये जिम्मेदारी सौंपता है, तो भारतीय टीम के लिए सही फैसला साबित हो सकता है।

IND vs ENG: गिल-संजू को मिल सकती है उपकप्तानी की जिम्मेदारी

29 वर्षीय बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में जगह बना ली है। भारत में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टी20 मैच में भी शानदार पारी खेली थी। 8 नवंबर को हुई भिड़ंत में संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन बनाए थे। 

टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), साई सुदर्शन, संजू सैमसन (उपकप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान, मयंक यादव। 

वनडे सीरीज के लिए ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया: शुभमन गिल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, रियान पराग, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जय शाह ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले संन्यास लेने के बाद भावुक हुआ ये खिलाड़ी, कहा- 'मैं 50 की उम्र तक खेल सकता....'

hardik pandya Ind vs Eng Suryakumar Yadav Rohit Sharma