चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जय शाह ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका

Champions Trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह जल्द ही टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कुछ ही समय में पहले इसके संकेत भी दिए थे।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
champions trophy squad

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च के बीच पाकिस्तान में होना है। रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो जाएगा। जल्द ही इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। शेड्यूल के ऐलान होते ही बीसीसीआई जल्द चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा भी कर देगा। इस बार टीम में ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। भारत चैंपियन टीम के स्क्वाड के साथ ही इस टूर्नामेंट में उतरने वाली है।

यह भी पढ़ेंः अब तक के सबसे जिद्दी कोच हैं गौतम गंभीर, इन 2 खिलाड़ियों की वजह से जय शाह से करने जा रहे हैं दुश्मनी

squad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड के साथ उतर सकता है भारत

चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अभी टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, वही इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल होंगे। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि भारत ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम किया था। पूरे ही टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने विपक्षी टीमों को धूल चटाई थी।

जय शाह ने दिए थे संकेत 

टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) टीम इंडिया से खासा प्रभावित थे। खिलाड़ियों के भारत लौटने के बाद उन्होंने एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस टीम के सभी सदस्यों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम का हिससा बनाया जाएगा। यानी की उनके दिए बयान के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी में वही 15 सदस्यी टीम होगी, जो टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिली थी।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिबम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर को बाहर कर इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच, BCCI ने मीटिंग के बाद किया ऐलान

Champions trophy 2025 jay shah bcci Rohit Sharma