IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की इस बेवकूफी ने वरुण की मेहनत पर फेरा पानी, अफ्रीका ने जीती हारी हुई बाजी, भारत की 3 विकेटों से हार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs SA) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टॉस जीतकर एडन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को न्योता दिया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA MATCH REPORT (1)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs SA) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टॉस जीतकर एडन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को न्योता दिया, जिसके चलते टीम 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना पाई। जवाब में प्रोटियाज़ टीम ने आखिरी 15 मिनट में टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली और 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई भारतीय टीम 

abhishek sharma

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाजी सस्ते में आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 4 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन खाता तक नहीं खोल सके। संजू सैमसन के आउट हो जाने के बाद टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला नहीं चला। उनके बल्ले से 9 गेंदों में 4 रन निकले। तिलक वर्मा भी 20 गेंदों पर 20 रन बना सके। अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया। 

हार्दिक पंड्या ने खेली जुझारू पारी 

hardik pandya

इन खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के बाद सभी की नजरें हार्दिक पंड्या पर टिकी हुई थी, लेकिन उन्होंने भी सबका दिल दुखाया। भले ही वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी ने सभी को निराश किया। उन्होंने 86.66 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में 39 रन बनाए। उनकी इस पारी ने भारत के स्कोर को 124 तक पहुंचा दिया। रिंकू सिंह भी 11 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। अर्शदीप सिंह 6 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसन, जेराल्ड कट्ज़ी, ऐंडिले सिमेलाने, एडन मार्करम और एन्काबयोम्ज़ी पीटर ने एक-एक विकेट झटकी। 

वरुण चक्रवर्ती की मेहनत कई खराब 

125 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी में भी बुरी तरह फ्लॉप रही। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने प्रोटियाज़ टीम पर कहर बरपाया और आधी टीम को पवेलीयन वापिस भेज दिया। सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंडरिक्स, एडन मार्करम, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का विकेट उन्होंने अपने नाम किया। 

इन बल्लेबाजों ने क्रमशः 24 रन, 3 रन, 7 रन और 2 रन बनाए। जबकि डेविड मिलर खाता भी नहीं खोल पाए। इस बीच अर्शदीप सिंह के हाथ भी सफलता लगी। उन्होंने रायन रिकलटन (13) का विकेट झटका। वरुण चक्रवर्ती के चार ओवर पूरे हो जाने के बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई। ट्रिस्टन स्टब्स (47*) और जेराल्ड कट्ज़ी (19*) ने अंत 40 रन की साझेदारी कर टीम मैच में वापसी करवाई और दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेटों से जीत हासिल की। 

सूर्यकुमार यादव से हुई ये गलती: 

वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हासिल किये, यानि गेंद स्पिनर को मदद दे रही थी। भारतीय टीम ने 3 स्पिनर खिलाए थी लेकिन इनमें से अक्षर पटेल ने सिर्फ 1 ओवर डाला। यदि सूर्यकुमार अक्षर को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते तो नतीजा अलग हो सकता था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए ईशान किशन ने मचाया कोहराम, बल्ले से तूफ़ान लाते हुए खेल डाली 273 रन की पारी

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने फैंस को दिया झटका, अचानक कर दिया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट

hardik pandya Suryakumar Yadav IND VS SA IND vs SA 2024