"IPL का शेर इंटरनेशनल में ढेर", अभिषेक शर्मा के फ्लॉप शो पर फैंस ने खोया आपा, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई क्लास

भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टीम में लगातार मौके मिलने के बावजूद वह अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ABHISHEK SHARMA  TR

भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टीम में लगातार मौके मिलने के बावजूद वह अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी उनका बल्ला खामोश रहा। उन्होंने तेज गेंदबाज गेराल्ड कट्ज़ी की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। पहले मैच में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। इसके चलते अभिषेक शर्मा सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। 

अभिषेक शर्मा का बल्ला रहा खामोश 

Abhishek Sharma

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच चार मैच की टी20 सीरीज जारी है। 10 नवंबर को पोर्थ एलिजाबेथ में दोनों टीमों का दूसरा टी20 मुकाबले में आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं है। इस दौरान युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला खामोश रहा है।

अफ्रीकी तेज गेंदबाज जेराल्ड कट्ज़ी ने उन्हें मार्को यानसन के हाथों आउट करवाकर पवेलीयन वापिस भेजा। पहले टी20 मुकाबले में भी वह महज 7 रन ही बना पाए थे। अभिषेक शर्मा की लगातार दो फ्लॉप पारियां देखने के बाद भारतीय प्रशंसक भड़क गए और उनकी खूब आलोचना की। 

10 मैच में हुए फ्लॉप 

इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। अपनी पिछली नौ पारियों में वह एक शतक ही लगा पाए हैं। अगर अभिषेक शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 मुकाबलों में 170 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.37 और औसत 18.88 रहा है। युवा बल्लेबाज के ऐसे प्रदर्शन को देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता अब उन्हें टीम में शायद ही मौका देंगे।

अभिषेक शर्मा की फैंस ने किया ट्रोल 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटेंगे KL Rahul, अब इस खिलाड़ी को 5 टेस्ट मैचों में मिलेगा मौका

यह भी पढ़ें: 8 जनवरी को संन्यास लेगा Gautam Gambhir का ये करीबी, टेस्ट में ले चुका है 536 विकेट

Sayed Mushtak Ali Trophy 2022 abhishek sharma Travis Head