KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. इस सीरीज के शुरु होने में 11 दिन का समय बचा है. टीम इंडिया 1 सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकती है. लेकिन, स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही मौजूद है.
BCCI ने उन्हें इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के स्क्वाड में शामिल किया. ताकि वह वह फॉर्म में लौट सके. लेकिन, केएल राहुल का बुरा दौर चालू है. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बिना मैच खेले भारत वापस लौट सकते हैं. जबकि ये खिलाड़ी उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नजर आ सकता है.
KL Rahul का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया में में जूनियर टीम इंडिया का हिस्सा बने. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए दूसरे अनऑफिशियली टेस्ट में खेलने का मौका मिला. उनके पास फॉर्म में लौटने का सुनहरा मौका था. लेकिन, केएल राहुल के तारे गर्दिश में तल रहे हैं, वह नौसिखियों के गेंदबाजों के सामने रन बनाने के बेबस नजर आए. बता दें मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में केएल राहुल 4 और 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिलेगा मौका !
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आउट फॉर्म चल रहे हैं. उसके बावूजद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें 18 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन, वह जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर मौका देकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि, केएल राहुल को पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 टेस्ट में आजमाया जा चुका है. जिसमें वह फ्लॉप साबित हुए. अब उन्हें मौका देना भारतीय टीम को भारी पड़ सकता है.
ये खिलाड़ी ले सकता है केएल राहुल की जगह
टीम मैनेजमेंट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल (KL Rahul) को नहीं खिलाने का निर्णय लेते हैं तो उनकी जगह कौन होगा? यह अपने नाम में एक बड़ा सवाल होगा? बता दें कि चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को स्क्वाड में रखा है. जुरेल मौका मिलने पर मध्य क्रम में शानदार बैटिंग कर सकते हैं. क्योंकि, वह ऑस्ट्रेलिया में है. उन्होंने इस दौरान 80 और 68 रनों की बैक टू बैक अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसे में उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए देखा जा सकता है.