बांगलादेश के खिलाफ 3 वनडे-3 टी20 टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, तो ऋषभ पंत उपकप्तान

बांग्लादेश दौरे से होगी, जहां भारत को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम (Team India)कैसी होगी। आइए आपको बताते हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
  team India, india vs  Bangladesh  , ind vs ban

Team India: टीम इंडिया को अगले साल चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है, आईसीसी इवेंट के बाद कई सीनियर खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। इसकी पूरी संभावना है, क्योंकि चैंपियन ट्रॉफी के बाद आईसीसी वनडे फॉर्मेट का बड़ा इवेंट 2027 में खेला जाएगा, जिसमें इन खिलाड़ियों के उम्र के कारण खेलने की संभावना कम है।

ऐसे में अगर ये खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट पर 2027 के लिए टीम तैयार करने का लक्ष्य रहेगा। इस लक्ष्य की शुरुआत बांग्लादेश दौरे से होगी, जहां भारत को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम कैसी होगी। आइए आपको बताते हैं

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी 

 team India, india vs  Bangladesh  , ind vs ban

बता दें कि चैंपियन ट्रॉफी फरवरी 2025 में खेली जाएगी। इस ICC इवेंट के बाद लंबे समय तक कोई वनडे सीरीज नहीं होगी। तब ICC ड्राफ्ट के मुताबिक  भारत की टीम (Team India) को 3 वनडे और इतने ही टी20 के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। वनडे सीरीज का चयन 2027 वर्ल्ड कप तक भारत की टीम की तैयारी को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

 बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा, यह बड़ा सवाल है। रोहित शर्मा के बाद उनकी गद्दी कौन संभालेगा। तो इसका जवाब आने वाले समय में मिलेगा। लेकिन हाल ही में BCCI ने शुभमन गिल को कुछ जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उसके बाद ऐसा लग रहा है। वह कप्तानी के दावेदार हैं

ऋषभ पंत हो सकते हैं उपकप्तान

मालूम हो कि BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ (Team India) वनडे सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी थी। चयनकर्ता और कोच जिस तरह से गिल का समर्थन कर रहे हैं, वह साफ नजर आ रहा है। बीसीसीआई गिल को वनडे विश्व कप 2027 में कप्तान के तौर पर देख रहा है, इसलिए गिल बांग्लादेश सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं। साथ ही ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

टी20 सीरीज में कोई बदलाव नहीं होगा

शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। अगर टीम इंडिया (Team India) की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म हो जाती है तो इस टीम में शायद ही कोई बदलाव हो। सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान बने रहेंगे।

2025 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव

 टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, अवेश खान और यश दयाल

ये भी पढ़िए :  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अचानक चमकी चेतेश्वर पुजारा की किस्मत, जिद छोड़ गंभीर ने इस बल्लेबाज की जगह भेजा बुलावा

team india IND vs BAN india vs Bangladesh