New Update
T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा की कप्तानी भारत ने इस साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. भारत इस प्रारूप में दूसरी बार विश्व विजेता बना. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का पहला टाइटल जीता था. वहीं साल 2026 में भारत में टी20 विश्वकप 2026 (T20 World Cup 2026) का अगला सीजन खेला जाएगा. जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में इन 3 खिलाड़ियों का यह आखिरी ICC टी20 विश्व कप साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी ?
1. जसप्रीत बुमराह
टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम किरदार अदा किया था. उन्होंने फाइनल मैच में वहां से मैच जीताया था. जहां से कोई सोच भी नहीं सकता. अफ्रीका का फाइनल मैच में 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे. लेकिन, बुमराह ने एक ऐसा स्पैल डाला. जहां पूरा मैच भारत के पक्ष में झुक गया.
वहीं भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप 2026 (T20 World Cup 2026) में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है. क्योंकि, विराट, रोहित जडेजा के बाद बुमराह भी इस प्रारूप को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं.
2. अक्षर पटेल
टी20 विश्वकप 2026 (T20 World Cup 2026) में चयनकर्ता स्पिनर ऑल राउंडर अक्षर पटेल को भी स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह बैटिंग और बॉलिंग में भारत के बैटिंग लाइनअप को मजबूती प्रदान करते हैं. ऐसे में अक्षर भारत को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार अदा कर सकते हैं. बता दें कि भारत ऑल राउंडर के रूप में आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ी मिले हैं. जिसकी वजह से भविष्य में पटेल का परमामेंट इस फॉर्मेंट में खेल पाना मुश्किल हो सकता है.
3. वरूण चक्रवर्ती
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी खिलाड़ी मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. उनकी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. गौतम गंभीर ने वरूण चक्रवर्ती बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शामिल किया. इस सीरीज में वरूण ने जबरदस्त गेंदबाजी की.
उन्होंने 3 मैचों में 5 विकट लिए. जबकि के खिलाफ पहले टी20 में 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए अजीत अगकरकर टी20 विश्वकप 2026 (T20 World Cup 2026) में र वरूण चक्रवर्ती चांस दे सकते हैं. इस समय वरूण 33 साल के है. साल 2026 में 35 साल के हो जाएगा. वहीं बढ़ती उम्र के चलते उनका में खेला पाना मुश्किल हो सकता है.