KL Rahul: भारतीय टीम को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. इस सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) को भी शामिल किया गया है. लेकिन, बीसीसीआई 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियली टेस्ट में उन्हें शामिल किया.
जहां केएल राहुल ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में दूसरा टेस्ट खेला. लेकिन, चयनकर्ताओं को रिजल्ट वही मिला जो पिछली दो टेस्ट सीरीज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिला. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें केएल राहुल के संन्यास की खबर ने सनसनी मचा दी है?
KL Rahul ने लिया क्रिकेट से संन्यास?
केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, उनका मौजूदा फॉर्म उनके करियर के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है. कप्तान और टीम मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल को लगातार चांस दिए जा रहे हैं. जिन पर फैंस सवाल भी खड़े कर रहे हैं. लेकिन, चयनकर्ता मानते हैं कि केएल राहुल अपनी फॉर्म से 1 पारी दूर हैं. लेकिन, उनके बैट से वह पारी निकलकर सामने नहीं आ रही है और वो एक के बाद एक लगातार फ्लॉप पारी दे रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) के संन्यास से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है. ये पोस्ट काफी पुरानी है जब वो खराब फॉर्म में थे और एक बार फिर से ये चर्चाओं में आ गई है। जिसमें लिखा है कि, ''काफी सोच विचार के बाद फैसला लिया कि मैं इंटरनेंशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा है. मेरे लिए यह फैसला आसान नहीं है. लेकिन, क्रिकेट और खेल का एक हिस्सा है. मैं अपने चाहने वाले समर्थकों का शुक्रगुजार हूं.'' लेकिन, यह पोस्ट पूरी तरह से निराधार है. इस पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं हैं. केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.
कैसे आई संन्यास की खबर
केएल राहुल के संन्यास की खबरें उस वक्त चर्चाओं में आई थी जब वो चोटिल थी। इससे पहले वो खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने एक पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा किया था जिसमें लिखा था कि जल्द ही कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। उनकी इस स्टोरी को फैंस ने उनके संन्यास से जोड़ दिया था और फिर कई फेक रिटायरमेंट की पोस्ट वायरल हुई। हालांकि एक बार फिर उनके लगातार खराब फॉर्म में देख उनके संन्यास की खबरें सुर्खियों में आ गई हैं और ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि वो टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं, क्योंकि इस प्रारूप में उन्हें तवज्जो भी नहीं दिया जा रहा है।खराब फॉर्म के चलते आने वाले दिनों में ले सकते हैं बड़ा फैसलाबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है. जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट मैच सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल को स्क्वाड में शामिल किया गया. इसके पीछे बोर्ड की सोच रही है कि ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन को भली भांती जान सके और बड़ी पारी पारी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल कर सके.
लेकिन, मेलबर्न में खेले गए. दूसरे टेस्ट में केएल राहुल नौसिखिया गेंदबाजों के खिलाफ पहली में 4 और दूसरी पारी में 10 रन बनाकर सस्के में आउट हो गए. उनकी यह खराब फॉर्म उनके करियर के लिए खतरे की बड़ी घंटी है. इससे पहले भी केएल राहुल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन नहीं बना पाए.
अगर, ऐसा ही चलता रहा तो केएल राहुल (KL Rahul) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि, उन्होंने खुद स्वीकर किया है कि वह अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. वह कभी भी क्रिकेट को अवविदा सक सकते हैं. क्योंकि, एक क्रिकेटर्स अधिकतम 40 साल तक अपनी सेवाए दें टीम को दे सकते हैं. उनके इस बयान से साफ हैं कि वह आने वाले दिनों में कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं.