बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले संन्यास लेने के बाद भावुक हुआ ये खिलाड़ी, कहा- 'मैं 50 की उम्र तक खेल सकता....'

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक खिलाड़ी ने संन्यास के फैसले के बाद भावुक बयान देकर सभी को चौंका दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
retirement

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने 5 मैचों की इस सीरीज के लिए तैयारियां करनी भी शुरु कर दी है। लेकिन इसी बीच एक क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा के बाद अपना दुख जाहिर करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इस खिलाड़ी ने इसी साल जुलाई के महीने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहा था। उनकी रिटायरमेंट से हर कोई भावुक था। इस क्रिकेटर के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसी बीच इस खिलाड़ी ने अपनी रिटायरमेंट के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं।

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर को बाहर कर इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच, BCCI ने मीटिंग के बाद किया ऐलान

Anderson

इंग्लैड के लिए और क्रिकेट खेलना चाहते थे जेम्स एंडरसन

लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जेम्स एंडरसन ने अपने संन्यास के फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि उनका ये फैसला अचानक बनाई स्थिती के बाद आया। बीबीसी रेडियो के साथ पॉडकास्ट के दौरान एंडरसन ने कहा,

"रिटायरमेंट से पहले मुझे टीम मैनेजमेंट की ओर से जानकारी दी गई कि वह भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। मुझे पहले भी इस तरह की चीजे कही गई थी लेकिन इस बार, यह थोड़ा अधिक व्यक्तिगत लगा। अगर ये सब मेरे हाथों में होता तो मैं 50 साल की उम्र तक खेल सकता था क्योंकि मैं खुद को फिट महसूस कर रहा था। लेकिन इंग्लैंड की प्लानिंग कुछ और थी, जो काफी हद तक सही थी।"

 आईपीएल खेलने को लकर कही ये बात

जेम्स एंडरसन ने पहली बार खुद को आईपीएल के लिए रजिस्टर्ड कराया है।

"मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी खेल के लिए जुनून है। मैंने कभी आईपीएल में नहीं खेला है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास अभी भी बहुत कुछ है।"

2014 में खेला था आखिरी टी20 मैच

बता दें कि जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टी20 मैच 2014 में खेला था। उसके बाद से ही वह टी20 क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि इस बार उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट में आईपीएल से वापसी करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी बेस प्राइज 1.25 करोड़ रखी है। चर्चा है कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें बेस प्राइज पर खरीद सकती है।

यह भी पढ़ेंः अब तक के सबसे जिद्दी कोच हैं गौतम गंभीर, इन 2 खिलाड़ियों की वजह से जय शाह से करने जा रहे हैं दुश्मनी

border gavaskar trohpy 2024-25 James Anderson IPL 2025